मध्य प्रदेश //रीवा सब्जी उत्पादक किसानों को रात्रि में सब्जी बेचने की अनुमति गंभीर घटना को आमंत्रण.. शिव सिंह

मध्य प्रदेश //रीवा सब्जी उत्पादक किसानों को रात्रि में सब्जी बेचने की अनुमति गंभीर घटना को आमंत्रण.. शिव सिंह

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा 12 मई 2021… संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने कोरोना काल में जिले के सब्जी उत्पादक किसानों के लिए अन्याय पूर्ण सब्जी विक्रय का नियम बनाए जाने पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर सब्जी उत्पादक किसानों के साथ घोर अन्याय कर रहा है श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रीवा जिले के सब्जी उत्पादक किसानों को सब्जी विक्रय किए जाने का समय रात्रि 11 बजे से रात्रि 2 बजे तक किया गया है वह कतई उचित नहीं है किसान की मजबूरी का फायदा सरकार ले रही है क्योंकि किसान की सब्जी खेतों में सड़ रही है ऐसे में किसान रात्रि 11 बजे अपने गांव से सब्जी लेकर रीवा करहिया मंडी पहुंचेगा और 2 बजे रात्रि तक फुटकर व्यापारियों को सब्जी विक्रय करेगा और 2 बजे रात्रि किसान जब वापस गांव जाएगा जहां रात्रि में ही असामाजिक तत्व रुपयों की लूटपाट करेंगे तथा गंभीर घटना को अंजाम देंगे इसी तरह जो फुटकर व्यापारी रात्रि किसान की सब्जी खरीदने पैसा लेकर मंडी जाएगा उसके साथ भी लूटपाट व घटनाएं होंगी आखिर जिला प्रशासन व रीवा जिले के प्रभारी मंत्री सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों को क्या हो गया है इनकी सोच क्या मर चुकी है जिस जनता के वोट से आज सत्ता सरकार पर बैठे हुए हैं उसी जनता के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है इन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी विगत दिवस स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में जेपी क्षेत्र में कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन कर रहे थे क्या इनके लिए कोरोना गाइडलाइन नहीं बनी है मात्र किसानों छोटे व्यापारियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनी है जिला प्रशासन सब्जी उत्पादक किसानों के लिए दिन में ही कोरोना गाइडलाइन के तहत सब्जी बिक्री के लिए स्थान चिन्हित कर अनुमति दे देता तो कौन सी बुराई थी श्री सिंह ने जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए सब्जी विक्रय नियम को किसानों के साथ गंभीर घटनाओं का आमंत्रण करार दिया है तथा प्रशासन से मांग की है कि तत्काल ऐसे नियम जो सब्जी उत्पादक किसानों फुटकर व्यापारियों के जान माल के खतरों से जुड़े हो उन्हें तत्काल बदला जाए और नई गाइडलाइन जारी की जाए अन्यथा किसानों के साथ कोई अप्रिय वारदात होती है तो जिला प्रशासन एवं सरकार जिम्मेदार होगी
भवदीय
शिव सिंह संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा मध्य प्रदेश

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है सरकार की राहत.. शिव कुमार मिश्रा बाबा

Wed May 12 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है सरकार की राहत.. शिव कुमार मिश्रा बाबा ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा 12 मई 2021..समग्र उत्थान पार्टी के प्रभारी शिव कुमार मिश्रा बाबा ने कहा कि जनता के साथ भारी धोखा देखने में आया है सरकार […]

You May Like

Breaking News

advertisement