मध्य प्रदेश /रीवा विंध्या ब्लड बैंक से मगाया गया थाखून के खेल में चली गई महिला की जान , अस्पताल के गायनी वार्ड में फिर मचा हंगामा

मध्य प्रदेश /रीवा विंध्या ब्लड बैंक से मगाया गया थाखून के खेल में चली गई महिला की जान , अस्पताल के गायनी वार्ड में फिर मचा हंगामा..

स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934.

विंध्या ब्लड बैंक से मगाया गया था
खून और प्लेटनेट, हंसती खेलती महिला ने तोड़ा दम

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक महिला की मौत पर जमकर हंगामा हुआ परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला स्वास्थ्य थी और अपने बच्चे के साथ खेल रही थी तभी उसे खून चढ़ाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई

संजय गांधी अस्पताल में खूनी खेल की कहानी आज की नहीं है परिजनों ने बताया कि महिला को ओ पॉजिटिव ब्लड एवं प्लेटनेट की आवश्यकता डॉक्टरों के द्वारा जाहिर की गई

लेकिन अस्पताल में ना तो ब्लड मिला और ना ही प्लेटनेट मजबूरी में फिर एक बार उसे विंध्या ब्लड बैंक का रास्ता दिखाया गया जहां से ब्लड और प्लेटेनेट लाकर महिला को चढ़ाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई

जोड़ी निवासी मृतिका गीता वर्मा के पति ने बताया कि 1 दिन पहले उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया डॉक्टरों ने ब्लड की आवश्यकता बताई लेकिन संजय गांधी अस्पताल में ब्लड नहीं मिला जब एक्सचेंज करने की बात कही गई तो उसी ग्रुप का ब्लड परिजनों से मांगा गया

परिजनों का कहना है कि उसे विंध्या ब्लड बैंक से ब्लड लाने की बात कही गई मृतका के परिजनों का आरोप है कि जब वह विंध्या ब्लड बैंक से ब्लड प्लेटलेट लेकर आए और महिला को चढ़ाया गया तभी उसकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही क्षणों में उसने दम तोड़ दिया

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक बच्चे की मौत के बाद मिनेरवा अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ था उस बच्चे को भी इसी प्राइवेट ब्लड बैंक से ब्लड लेकर चढ़ाने के बाद मौत होने की बात कही गई थी

इधर महिला की मौत के बाद जब परिजनों ने बचे हुए ब्लड के गुणवत्ता की जांच कराने की बात कही तो संजय गांधी अस्पताल सहित विंध्या अस्पताल ने इंकार कर दिया यदि ब्लैक एवं प्लेट नेट की गुणवत्ता सहित ही तो परिजनों के संतोष के लिए ब्लड की जांच करानी चाहिए थी जो नही हुई

अब सवाल यह उठता है कि रीवा में अक्सर समाज सेवी संगठन पुलिस और प्रशासन के द्वारा निरंतर रक्तदान कैंप लगाए जाते हैं सैकड़ों लीटर रक्तदान होता है जिसका स्टोरेज संजय गांधी अस्पताल सहित विंध्या ब्लड बैंक में कराया जाता है
लेकिन इमरजेंसी पड़ने पर लोगों को खून उपलब्ध नहीं होता यदि होता भी है तो उसके परिजनों को ऊंचे दाम चुकाने पड़ते है अस्पताल में खून की दलाली प्रथा का यह पहला मामला नहीं है अस्पताल प्रशासन पर कई बार सवाल उठते रहे हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से 21 जरूरतमंद औरतों को किया गया राशन वितरण

Sat Apr 8 , 2023
सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से 21 जरूरतमंद औरतों को किया गया राशन वितरण फिरोजपुर 08 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से जनरल कैटिगरी के 21 जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक महीने के तरह श्री मंगतराम मानकुटाला की अध्यक्षता में राशन वितरण किया गया। श्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement