मध्य प्रदेश/ रीवा तीन रक्तदाताओ से जगी जीवन की आश, सफल हो रहा युवाओं का प्रयास नागौद,सतना व सिंगरौली से सफर कर रीवा आकर किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाह रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

प्रयास रक्तदान सेवा संगठन रीवा मध्यप्रदेश के रक्तदाता कामता पांडेय,सिन्धु विकास समिति सतना से जूही श्रृंगी व सिंगरौली से अमित कुमार ने रक्तदान कर बचाएँ प्राण।
हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के रमन वैरागी ने रीवा कलेक्टर से रक्तदाता के लिए वाहन की मांगी मदद।
संवेदनशील कलेक्टर रीवा ने जीवनदाता कामता पांडेय को उपलब्ध कराया वाहन, देर रात्रि 2 बजे हुआ रक्तदान।
समाजिक कार्यकर्ता श्री बृजेन्द्र गौतम ने मदद की थी मदद की अपील।
कोविड के इस वैश्विक महामारी में रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। शैक्षणिक व समाजिक संस्थान बंद होने व समाजिक गतिविधियों के बंद होने की वजह से रक्तदान कैम्प भी नही आयोजित हो सके ।ऐसी पारिस्थितियो में ब्लड बैंक में भी रक्त का अभाव है। भर्ती मरीज रक्त के लिए लगातार भटकते रहते हैं। संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में जिन्दगी और मौत के बीच
जंग लड रहे भर्ती मरीज श्री हीरालाल पटेल उम्र 86 वर्ष को ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर सोशल मीडिया में रक्तदान की अपील की गई। मरीज की हालात गम्भीर थी। शरीर में हीमोग्लोबिन मात्र 2.5 प्रतिशत ही शेष था ऐसी पारिस्थित मे रीवा कलेक्टर डाॅ इलैया राजा टी को भी इस विषय में जानकारी हुई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सम्भाग ही नही प्रदेश के कई समाजिक कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जाने लगा। इस पीड़ा को समझने वाले लोगों व समाजिक संस्थाओं की श्रृंखला बनती गई। भारतीय रेड क्रास सोसाइटी ईकाई रीवा,
माँ जानकी सेवा समिति,शहर दिशा समिति ,प्रयास रक्तदान सेवा संगठन ,सिंधु विकास सेवा समिति, तीन पांच फिल्म, एस एम पी व्लोग फिल्म, महाकाल सेवा संघ, गोवर्धनम फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं ने मरीज के जीवन रक्षा की प्रार्थना करते हुए रक्त की तलाश में जुट गये।
यह जानकारी जब समाजिक कार्यकर्ता बृजेन्द्र गौतम को हुई तो उनके द्वारा नागौद के रक्तदाता कामता पांडेय से सम्पर्क किया गया। रक्तदान की अपील करने पर रक्तदाता मदद के लिए तैयार हो गये परन्तु रीवा आने के लिए वाहन की अनुपलब्धता की बात आई। जब वाहन उपलब्धता के लिए ग्वालियर से रमन वैरागी,
ने कलेक्टर डाॅ इलैया राजा टी को जानकारी दिया कि रक्तदाता के पास आने जाने की व्यवस्था नही हो पा रही है यदि रक्तदाता के लिए वाहन उपलब्ध हो जाये तो वह रक्तदान करने के लिए देर रात्रि मे भी तैयार हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए रीवा कलेक्टर मानवीय संवेदनाओं का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए तत्काल प्रभाव से वाहन उपलब्ध करा कर देर रात्रि रक्तदाता को नागौद से रीवा बुलाकर रक्तदान कराया गया तथा रक्तदाता को सम्मान पूर्वक पुनः वापस उनके घर पंहुचाया गया। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में भोपाल के वाॅलिंटयर्स अरवेन्द्र प्रताप राणा,अनिल रावल,पवन पाटीदार,केवल वैरागी,हर्षित कुमार,विवेक,विजेन्द्र, चन्द्रभान,पराग, सत्यम,जैसे युवाओं का भी योगदान रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा समान थाना पुलिस के प्रयासों से 80,000 रूपये आवेदिका के बैंक खाता में वापस आया

Wed May 26 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश….8889284934 पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक एस.एन.प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम के प्रयासों से 80,000 रूपये आवेदिका के बैंक खाता में वापस आये –घटना का विवरण […]

You May Like

Breaking News

advertisement