मध्य प्रदेश //रीवा /रंग बिरंगी कलात्मक पतंगों से सजेगा विंध्य का आकाश धर्म परिवार के पतंग मेला एवं प्रतियोगिता की तैयारियां को दिया गया अंतिम रूप (सुमित मांजवानी पुन: युवा अध्यक्ष बने )

मध्य प्रदेश //रीवा /रंग बिरंगी कलात्मक पतंगों से सजेगा विंध्य का आकाश धर्म परिवार के पतंग मेला एवं प्रतियोगिता की तैयारियां को दिया गया अंतिम रूप (सुमित मांजवानी पुन: युवा अध्यक्ष बने )

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा 8 जनवरी !हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित होने वाले पतंग मेला एवं प्रतियोगिता में सभी नगर वासियों को अपने बच्चों एवं परिवार के साथ ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय प्रांगण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आग्रह करती है इस वर्ष प्रतियोगिता का पंजीयन शुल्क निशुल्क रखा गया है । उत्साहवर्धन के लिए सभी प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। समूचा कार्यक्रम आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी एवं सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं उपाध्यक्ष रामसखा यादव महासचिव सुरेश बिश्नोई तथा युवा अध्यक्ष सुमित मांजवानी द्वारा संचालित किया जावेगा । यह जानकारी दिनांक 11/01/2021को सायं काल 6:00 बजे जय स्तंभ चौक रीवा स्थित “होटल जीत रेसिडेंसी” मैं आयोजित कार्यक्रम मैं आयोजित कार्यक्रम तैयारी बैठक में समिति के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने दी।
बैठक को संरक्षक लखन लाल खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल,मनीष गुप्ता, श्री प्रकाश तोमर, सोहन सिंह, मुकेश पाटकर, तथा दीपचंद विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे।
इस वर्ष आयोजित होने वाले पतंग मेला एवं प्रतियोगिता को अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल, एवं इंदौर की दर्ज पर विराट रूप देने में शासन, प्रशासन का भी सहयोग जावेगा।
मकर संक्रांति हिंदुओं का ऐसा प्राचीन त्यौहार है जो समूचे देश में विभिन्न नामों से मनाया जाता है और मकर संक्रांति से सौर्य वर्ष प्रारंभ होता है। इस अवसर पर सुमित मांजवानी को पुनः युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कमलेश अग्रवाल, सुरेश राय, केदार बाबू गुप्ता, सुरेश रामचंदानी, शैलेंद्र सिंह पटेल, राजू निरंकारी, डॉ पीयूष तिवारी, पं.हिमांशु तिवारी, रुपेश मिश्रा, दिनेश सेन एड०, संतोष शुक्ला, विकास खटीक, सागर कछवाहा, आकाश खटीक, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सुरेश बिश्नोई महासचिव

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा।।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरण वितरण किया गया

Wed Jan 13 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा।।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरण वितरण किया गया ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश….8889284934 कार्यक्रम में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन मंत्री थावरचंद गहलोत के मुख्य अतिथ्यि एवं सांसद जनार्दन मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न […]

You May Like

advertisement