मध्य प्रदेश /रीवा /युवा साथियों ने 11000 हजार रुपए देकर कि दिव्यांग सचिन साहू की मदद

मध्य प्रदेश /रीवा /युवा साथियों ने 11000 हजार रुपए देकर कि दिव्यांग सचिन साहू की मदद

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

सचिन साहू जिला उमरिया के निवासी हैं वर्तमान में मैदानी रीवा में किराए का मकान लेकर रह रहे सचिन के पिताजी सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी सचिन दिव्यांग है परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण
आठवीं ताकि शिक्षा ग्रहण की फिर उन्होंनेअपनी रुचि खेल की तरफ की सचिन ने पहली बार क्रिकेट स्टेज लेबल मैं भाग लिया बाद में सचिन ने पैरा ओलंपिक दौर में भाग लिया जिसमें सचिन स्टेज लेबल में सलेक्शन हुआ अब सचिन का सिलेक्शन नेशनल स्टेज में हुआ है पर उनके तैयारी के लिए कुछ सामग्री की जरूरत थी जैसे रनिंग शूज बैग बाहर आने जाने का किराया रुकने और खाने का खर्च उन्होंने अपनी समस्या मोबाइल के माध्यम से वैश महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष बंसी लाल साहू को अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने अपने संगठन के युवा साथियों से मदद के लिए आग्रह किया सभी युवा साथियों ने उत्साह के साथ सचिन की मदद की और सचिन को नगद ₹11000 उसका सहयोग किया जब सचिन को सहयोग राशि दी गई उनकी आंखें भर आई और उन्होंने कहा कि मैं खेलूंगा और जीतूंगा अपने देश और समाज का नाम रोशन कर लूंगा
हम सब युवा साथियों की शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है सचिन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा //किसान बिल के विरोध में 65वें दिन विश्व महिला दिवस पर महिलाओं ने दिया धरना

Mon Mar 8 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा //किसान बिल के विरोध में 65वें दिन विश्व महिला दिवस पर महिलाओं ने दिया धरना ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा 8 मार्च 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली आंदोलन के समर्थन में […]

You May Like

advertisement