मध्य प्रदेश //रीवा हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपियो की नही हुई गिरफ्तारी , कुछ हुए गिरफ्तार तो कुछ हुए लापता मामला जिले के सिरमौर थाना का पीड़ित पहुचे एसपी कार्यालय लगाई गुहार

मध्य प्रदेश //रीवा हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपियो की नही हुई गिरफ्तारी , कुछ हुए गिरफ्तार तो कुछ हुए लापता मामला जिले के सिरमौर थाना का पीड़ित पहुचे एसपी कार्यालय लगाई गुहार

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश….8889284934

सिरमौर थाना क्षेत्र के शशिकला पेट्रोल पंप में डीजल डलबाने के दौरान रात्रि में हुई थी मारपीट

*रीवा sp रॉकेश सिंह अपराध पर अंकुश लगा पाने में है असफल थाना प्रभारी हुए बेलगाम

रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक रॉकेश सिंह नही लगा पा रहे अपराध पर लगाम एसपी के रीवा पदभार ग्रहण करते लगभग 4 माह से ज्यादा का समय बीत चुका है । एसपी का खौफ जिले के किसी भी थाने के थाना प्रभारियों को नही रहा कुछ ऐसे मामले अभी भी पेंडिंग पड़े हुए जिनकी आज दिनाक तक विवेचना तक नही कराई गई जिससे साफ साफ जाहिर हो रहा है कि रीवा जिले की पुलिस वेलगाम हो चुकी है रीवा पुलिस मात्र फर्जी मुकदमा कायम करने में अव्वल है । जिसका सबसे बड़ा कारण है एसपी की ढिलाई हम बात कर रहे रीवा जिला सहित जिले के सिरमौर थाना की जहा दिनांक 16/09/2020 को दो युवकों अश्वनी चौबे और अंकित सिंह निवासी वार्ड 9 थाना सिरमौर जो डीजल डलाने सशिकला पैट्रोल पम्प में गए हुए थे तभी लगभग 50 की संख्या में अपराधी प्रवित्ति के लोगो जान से मारने का प्रयास किये थे और पीड़ितों के ऊपर डंडा रॉड एवं अन्य धारधार हथियार से टूट पड़े थे जिसमें पीड़ित अश्वनी चौबे और अंकित सिंह का सर फट गया था जिसका पूरा मारपीट का वीडियो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद है मगर उस सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकार्ड होने के बाद भी पीड़ितों को इंसाफ नही मिल पाया हालांकि सिरमौर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ 307,294,506,427,147,148,149 का अपराध पंजीबद्ध कर अबतक कुल नामजद 3 आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है और अभी भी इस घटना के मुख्य आरोपी फरार चल रहे है । इस मारपीट की घटना को 3 माह से ज्यादा का बक्त बीत जाने के बाद जब सिरमौर पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही की तो पीड़ित ने आज एसपी कार्यालय में आकर न्याय की गुहार लगाई है। मारपीट करने बाले आरोपी पवन सिंह, सोनू उर्फ सुप्रीत सिंह, प्रमोद सिंह, ऋषि सिंह, धीरू सिंह ,अमित द्विवेदी , रानू सिंह एवं अन्य लोगो ने मारपीट की है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परियोजनाओं का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश जिलाधिकारी

Fri Jan 8 , 2021
कन्नौजपरियोजनाओं का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश जिलाधिकारीवीं वी न्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ गुप्तानिर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराएं। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नही। सड़कों पर काटे गए अवैध काटों को बंद कराया जाए।उक्त […]

You May Like

advertisement