मध्य प्रदेश /सतना/अमरपाटन शिकायत के बाद भी कोई असर नहीं

मध्य प्रदेश /सतना/अमरपाटन शिकायत के बाद भी कोई असर नहीं

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

*अमरपाटन वनविभाग के अड़ियल रवैये के कारण आज सैकड़ों लोग जान पर बाजी लगाकर अमरपाटन शहर में रह रहे है लगातार सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज होने के बाबजूद आज तक विभाग ने नही पकडाये बंदर रोज शहर में बंदरों के काटने से लोग जान जोखिम मे डालते है हर माह सैकडों लोग मात्र बंदर के काटने से हो रहे है गंभीर रुप से घायल हाल ही में बंदर के काटने से एक मौत भी हुयी है।सीएम हेल्प लाइन में एल 4 में लंबित शिकायत निवारण के लिये विभागीय अधिकारी फर्जी तरीके से शिकायतों का समाधान खुद करके भेज रहे है।राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने भी वन विभाग के अधिकारियों से बंदरों के पकडने हेतुु चर्चा की थी विभागीय अधिकारी बजट का रोना बताकर पल्ला झाड़ रहे है।जबकि नगरपरिषद अमरपाटन सी.एम.ओ. द्वारा बंदरों के पकड़ने हेतु जो भी व्यय आयेगा वहन करने को कहा है आज मंत्री महोदय के दरवाजे के सामने ही एक 20 वर्षीय युवती को बंदरों ने काट खाया घायल अवस्था में रोते हुये अमरपाटन शहर से गाॅव गई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पति को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रही है महिला।

Fri Feb 5 , 2021
पति को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रही है महिला।सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट ब्लॉक हसेरन की ग्राम पंचायत चपुन्ना के ग्राम नगरिया लालसहाय निवासी मनोज अग्निहोत्री की पत्नी विनीता अग्निहोत्री ने कन्नौज कलेक्ट्रेटa पहुंच अपने पति को न्याय दिलाने के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय […]

You May Like

advertisement