मध्य प्रदेश/ सीधी ग्राम पंचायत बरिगवा नं 2 ग्रामीणों ने एकजुट होकर दिखाई अपनी ताकत मृतकों के परिजनों को सभी ग्रामवासी दिए सहयोग राशि

मध्य प्रदेश/ सीधी ग्राम पंचायत बरिगवा नं 2 ग्रामीणों ने एकजुट होकर दिखाई अपनी ताकत मृतकों के परिजनों को सभी ग्रामवासी दिए सहयोग राशि

सीधी से अनिल विश्वकर्मा की रिपोर्ट

सीधी जिले के ग्राम पंचायत बरगवां नंबर दो के निवासी प्रेमलाल नापित की पत्नी कुसुम कली नापित सांप काटने से देहांत हो गया तथा ग्राम मिर्चबार के कल्लू यादव देखा लंबी बीमारी के thi चलते देहांत हो गया जिसमें सभी ग्राम अमीर जनों ने मिलकर इनकी मदद की और कुछ सहायता उनके द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया जिसमें निशू गौतम द्वारा ₹700 प्रवेश शर्मा द्वारा पूर्व सरपंच द्वारा ₹200 आर्थिक सहायता तथा अन्य सभा की जिनमें ग्राम पंचायत पति द्वारा ₹500 आशीष कुमार द्वारा ₹100 अमृत विश्वकर्मा द्वारा 100₹ नागेंद्र यादव द्वारा ₹100 आदित्य फीलिंग द्वारा ₹1000 महेंद्र रावत ₹200 राजेश केवट ₹400 जोगेंद्र सिंह ₹100 छकपति सिंह ₹100 रुद्र ढाबा ₹100 संदीप रावत 100₹ चिंतामणि यादव ₹200 राकेश यादव ₹200 रामचंद्र रावत 100₹ नाजिम खान 200₹ प्रीतम पांडे ₹500 (ग्राम रोजगार सहायक) बाल गोविंद विश्वकर्मा ₹500 नरेश जैस्वाल 500 ₹ रोशन लाल यादव द्वारा ₹100 छ छोटकऊ सिंह 200₹ अनिल विश्वकर्मा ₹110दिलीप सूर्यवंशी द्वारा ₹100 की सहायता राशि दी गई है आदित्य कुमार यादव ₹500 की सहायता राशि मोतीलाल नागेंद्र रावत 100₹ राकेश रावत 100₹ रोशन लाल यादव 100 मोतीलाल 100
इन सब के सहयोग से ग्राम पंचायत ने एक नई मिसाल कायम की जोया प्रदर्शित करता है कि हम सभी एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे वही ग्रामीणों ने कहा कि वह सभी साथी और दूसरे ग्राम पंचायत वाले भी एक साथ हो और सभी गरीब वर्ग के लोगों को के एक दूसरे लोग मदद करें चाहे वह कोई भी ग्राम पंचायत का हो

लवकेश गौतम का कहना है कि यदि सभी एक साथ हो जाए तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है सभी एकजुट होकर उस गरीब परिवार की मदद करें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਵਿਧਾਇਕ ਭੁੱਲਰ ਵੱਲੋਂ ਅਗਰਸੈਨ ਚੌਂਕ ਤੋਂ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਤੱਕ ਰੋਡ ਦੇ ਸੀਵਰੇਜ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਠੀਕ ਕਰਨ ਦੀ ਦਿੱਤੀ ਹਦਾਇਤ

Tue Jul 18 , 2023
ਵਿਧਾਇਕ ਭੁੱਲਰ ਵੱਲੋਂ ਅਗਰਸੈਨ ਚੌਂਕ ਤੋਂ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਤੱਕ ਰੋਡ ਦੇ ਸੀਵਰੇਜ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਠੀਕ ਕਰਨ ਦੀ ਦਿੱਤੀ ਹਦਾਇਤ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਨੂੰ ਜਾਂਦੀ ਰੋਡ ਤੇ ਸਰਚ ਲਾਈਟਾਂ ਠੀਕ ਕਰਨ/ਨਵੀਆਂ ਲਗਵਾਉਣ ਲਈ ਕਿਹਾ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 18 ਜੁਲਾਈ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:= ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਸ਼ਹਿਰੀ ਹਲਕੇ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਸ. ਰਣਬੀਰ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ ਵੱਲੋਂ […]

You May Like

advertisement