मध्य प्रदेश //विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा कोविड 19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए मैदान में उतरा

मध्य प्रदेश //विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा कोविड 19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए मैदान में उतरा

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

आज 1अप्रैल सुबह से ही विंध्य व्यापारी महासंघ का तबका मैदान में उतरा लोगों को वैक्सीनेशन टिके लगवाने के लिए प्रेरित कर ,टीका लगवाने की सलाह दी अलग अलग बाजारों में विंध्य व्यापारी के अधिकारी पदाधिकारी लोगों को जागरूक कर कोविड 19 के सेंटर पहुंचाया जाने लगा जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी जी की निर्देश अनुसार लोगो को जागरूक कर covid19 सेंटर भेजा गया व अहम भूमिका उद्योग संघ के संरक्षक कमलेश सचदेव जी विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली व पदाधिकारी संदीप गुप्ता अम्बेडकर बाजार में जागरूक किया, सुधांशु पाठक सब्जी मण्डी फोर्ट रोड में प्रेरित कर कोविड़ सेंटर पहुंचाया, मनीष अघोई जी दीप कॉम्प्लेक्स में कमांड संभालते हुए लोगों को कोविद सेंटर भेजा टीका लगवाने हेतु,व साथ में नरेश छुगानी,राजा आहूजा ,रवि ठारवानी युवा साथी संजय चावला, अमित ठारवानी ,राजेश वाधवानी, ने भी लोगों जागरूक कर covid19 सेंटर में भेजा व टीका लगवाने को जिसमें सभी व्यापारी भाइयों का सहयोग रहा वह साथ में लोगों को मास्क लगाने व दो गज की दूरी रखने का पालन करने व बार बार हाथ धोने सेनिटाइज करने हेतु जागरूक किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //सतना //मैहर शॉर्ट सर्किट होने से लगी गेहूं की फसल पर आग

Thu Apr 1 , 2021
मध्य प्रदेश //सतना //मैहर शॉर्ट सर्किट होने से लगी गेहूं की फसल पर आग ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 मैहर के सलैया गांव पर बिजली के पोल से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से खेत पर आग लग गई स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया […]

You May Like

advertisement