मध्य प्रदेश : रीवा सिस्टम की उदासीनता से शर्मसार हुआ रीवा , कंटेनमेंट जोन में छत से गिरी बेटी को नहीं मिली एम्बुलेंस, ठेले में अस्पताल ले गया बेबस पिता

मध्य प्रदेश //रीवा सिस्टम की उदासीनता से शर्मसार हुआ रीवा / कंटेनमेंट जोन में छत से गिरी बेटी को नहीं मिली एम्बुलेंस, ठेले में अस्पताल ले गया बेबस पिता

ब्यूरो चीफ // राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा. सिस्टम की उदासीनता के चलते रीवा एक बार फिर शर्मसार हुआ है. कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में लड़की छत से गिर गई. पिता ने कई बार एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत से मदद मांगी, लेकिन सिस्टम के कानों में जू तक न रेंगी. आखिरकार बेबस पिता 12 घंटे के बाद तड़पती बेटी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा. 
मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला मऊगंज कस्बे का है. जहां वार्ड नंबर 5 को दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है. साथ ही चारों तरफ से सील कर दिया गया है. 
इसी इलाके में शनिवार की सुबह 9 बजे एक बेटी छत से गिर गई. इलाज के लिए बेबस पिता सुबह से ही एम्बुलेंस से लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के जिम्मेवारों को फोन करता रहा. लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. चारों तरफ से रास्ते बंद और कंटेनमेंट ज़ोन होने की वजह से बेबस पिता को और उसकी तड़पती बेटी को रात 9 बजे तक कोई मदद नहीं मिल पाई. 
इसके बाद बेबस पिता ने ठेले में बेटी को लेटाया और इलाज के लिए नियम तोड़कर सिविल अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां देर रात उसका इलाज शुरू हो सका. इस दौरान किसी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया और फिर सिस्टम की पोल खुल गई. 

सिस्टम को नहीं पड़ता फर्क

आरोप है, दर्द से कराह रही बेटी का पिता नगर पंचायत से लेकर मोहल्ले के जागरूक लोगों से भी मदद मांगी, पर कोई अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था. सबका य​ही कहना था, सिस्टम की तारबंदी तोड़कर कौन केस लगवाएगा.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा लॉकडाउन से बिगड़ी गरीबों की आर्थिक स्थिति,हिन्दू युवा संघ के समाजसेवी बढ़ा रहे मदद के हाथ

Sun May 23 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 हिन्दू युवा संघ अध्यक्ष अजीत तिवारी,एवं तरुणेंद्र द्विवेदी विनीत मिश्रा शिवम तिवारी धीरज शुक्ला की की अगुआई में जवा में हुआ राशन वितरण।* तराई अंचल जवा के विभिन्न पंचायतों में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement