मध्य प्रदेश:अघोषित विद्युत कटौती और अनियंत्रित बिजली के बिलों को लेकर युवा कांग्रेस का ने दिया धरना प्रदर्शन

मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट

अघोषित विद्युत कटौती और अनियंत्रित बिजली के बिलों को लेकर युवा कांग्रेस का ने दिया धरना प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने किया विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव
मंदसौर। लगातार हो रही अघोेषित विद्युत कटौती और बढ़ते हुए बिजली के बिलों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा 3 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे श्रीकोल्ड चैराहा पर धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आर्कषित करवाया गया। धरना प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस और कांग्रेस जन रैली के रूप में चम्बल काॅलोनी स्थित मप्र विद्युत मंडल के कार्यालय पहुंचे और बिजली कम्पनी के कार्यालय का घेराव किया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सोमिल नाहटा ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एक के बाद एक लागातर अपने वादों से मुकर रही है। यह वह सरकार है जिससे रोजगार मांगने पर डंडे पडते है। अब सरकार अपनी एक और नाकामी को छुपाने के लिए अघोषित विद्युत कटौती कर रही है। प्रदेश में इस समय भयंकर बिजली संकट है और इस संकट का खामियाजा प्रदेश के किसानों को उठाना पड़ रहा है। श्री नाहटा ने कहा कि एक तरफ बिजली कटौती तो दूसरी तरफ बढ़े हुए बिजली के बिलों से आमजन और किसान परेशान है। सोई हुई सरकार को जगाने के लिए आज धरना प्रदर्शन किया है जरूरत पड़ने पर कांग्रेस साथी मिलकर जनता की आवाज बनकर जनता के हित के लिए बड़ा आंदोलन भी करेंगे।
इस अवसर फकीरचंद गुर्जर, दिपक सिंह चैहान, सुरेन्द्र कुमावत, अंशाशु संचेती, अशोक रैकवार, अजय लोढा, कमलेश सोनी लाला, किशोर गोयल, पंकज जोशी, श्याम गुगर, तरूण खिंची, शैलेन्द्र बघेरवाल आदि ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन के बाद सभी कांग्रेसजन रैली के रूप में विद्युत मंडल के कार्यालय पहुंचे जिसका घेराव किया। यहां पर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। जिसका वाचन विनोद शर्मा ने किया।
धरना प्रदर्शन और घेराव में फकीरचंद्र गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, हंेमत शर्मा, डॉक्टर अजीत जैन, शक्तिदान सिंह सिसोदिया, बालमुकुंद माली , रघुवीर सिंह गुर्जर किशोर गोयल, अजय लोढा, तरूण खिंची, केके सिंह भाटी, युसुफ खेडीवाला, दिलीप गुर्जर, इस्माईल मेव, अजगर मेव, अशोक रैकवार, श्याम गुगर, शैलेन्द्र बघेरवाल, सुरेश खजरानियां, दिपक सिंह चैहान, कमलेश सोनी लाल, अंशाशु संचेती, अभिषेक पाटीदार, सुरेन्द्र कुमावत, विनय राजौरिया, विपिन जैन, मिथुन शर्मा, गुलनवाज, दिकपालसिंह भाटी, जगदीश बाटू, अनिता भदौरिया, राखी सत्रावाला, जगदीश कोठारी, श्यामसिंह, बाला धाकड, जगन्नाथ पाटीदार, हेमंतसिंह सिसौदिया, संजय माहेश्वरी, विक्रम धनौरा, योगेश जोशी, पंकज जैन, हेमंत हिंगढ, निर्विकार रातडिया, आरीफ बेग, संजय नाहर, शकील सदर, उस्मान मंसूरी, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी प्रकाश पटेल, विनोद पटेल, विनोद शर्मा, रविन्द्र पाटीदार, देवेन्द्र धाकड, पंकज जोशी, नवीन शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का एडव्होकेट पंकज जोशी ने किया व अंत में आभार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पटेल ने माना।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश:नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी बताई जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह

Sat Sep 4 , 2021
मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी बताई जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह।नेशनल लोक अदालत 11 सितंबर 2021 शनिवार की सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक न्यायालय में आयोजित की गई है , जिसमें दीवानी […]

You May Like

advertisement