मध्य प्रदेश/_ रीवा ग्रीन रीवा के व्यवस्थित पौधारोपण के लिए पुरस्कार घोषित

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

नगर को हरियाली में बदलने का अभियान ने गति पकड़ी

 रीवा। नगर में विश्व पर्यावरण दिवस से चलाए जा रहे " ग्रीन रीवा अभियान " के अन्तर्गत सुरक्षित परिसर वाले विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अनवरत फलदार, फूल और छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने प्लांनिग के साथ कैम्पस में अच्छे पौधारोपण किये जाने वाले संस्थानो के लिए पुरस्कार भी घोषणा की है। 
      *"ग्रीन रीवा अभियान"* के प्रभारी डॉ मुकेश येंगल ने बताया कि पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला , कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी तथा वन विभाग के मार्गदर्शन में नगर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से *कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी द्वारा अच्छे पौधारोपण के लिए प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपये के अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।* जिला प्रशासन के निर्देशन में एक कमेटी बनाकर अवलोकन उपरांत अच्छा कार्य करने वाली संस्थानों का चयन कर उन्हें आगामी 15 अगस्त को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
       प्रभारी डॉ मुकेश येंगल ने बताया ने बताया कि वन विभाग के सीसीएफ आनन्द कुमार सिंह एवं डीएफओ चंद्रशेखर सिंह द्वारा पौधारोपण के लिए विशेषज्ञ सलाह प्रदान किये जाने के साथ ही इच्छुक संस्थानों को पौधे भी उपलब्ध करा रहे हैं। इस संयुक्त अभियान से कई संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों में पौधारोपण किया जा चुका है और कई अन्य संस्थानो द्वारा अपने प्लान प्रस्तुत कर पौधारोपण की तैयारी की जा रही है। डॉ येंगल ने बताया कि इस अभियान में वन विभाग रीवा वृत्त, मध्यप्रदेश चाइल्ड राइट्स ऑब्ज़र्वेटरी , रिएक्ट संस्था, मध्यप्रदेश राज्य आनन्द संस्थान एवं रेडक्रास सोसायटी  के सदस्यों द्वारा भी सक्रिय भागीदारी की जा रही है।
     *रविवार को वेटनरी*
*कालेज में होगा पौधारोपण*
      ग्रीन रीवा अभियान के अंतर्गत आज रविवार को कुठूलिया स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय ( वेटनरी कालेज ) रीवा में प्रातः 9.30 बजे से बृहद पौधारोपण किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र शुक्ल होंगे ,अध्यक्षता महाविद्यालय के डीन डॉ सत्येन्द्र सिंह तोमर करेंगे, जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी विशेष अतिथि होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर ममता गुप्ता, सीसीएफ आनंद कुमार सिंह, डीएफओ चन्द्रशेखर सिंह, गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय,  ग्रीन रीवा प्रभारी डॉ मुकेश येंगल , पूर्व डीन डॉ सुरेश शुक्ला, डॉ कृष्ण कुमार सिंह सहित नगर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहकर पौधारोपण करेंगे। योजनानुसार वेटनरी कालेज कैम्पस में 500 से अधिक विभिन्न किस्म के पौधे लगाए जाने हैं।
             000

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा हनुमना मउगंज मार्ग पर आर टी ओ विभाग का चेकिंग अभियान जारी

Sun Jul 18 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement