बिहार:बाबाजी कुटिया में महाअष्याम का हुआ समापन,पांच हजार से अधिक भक्तों ने किया खिचड़ी का भंडारा को ग्रहण

बाबाजी कुटिया में महाअष्याम का हुआ समापन,पांच हजार से अधिक भक्तों ने किया खिचड़ी का भंडारा को ग्रहण
-बीते रविवार से हो रहा था महाअष्याम,हवन करने के लिए उमड़ी भक्तों जनसैलाब
-जय श्री राम,जय बजरंगबली से गुंजयमान होता रहा बाबा की कुटिया
फोटो:-
अररिया
स्वर्ग स्थल परमान नदी के किनारे बाबा जी कुटिया हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार से जारी महाअष्टयाम रविवार को हवन के साथ समापन हो गया. इस मौके पर हवन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की जनसैलाब बाबाजी कुटिया में उमड़ पड़ी. यह आयोजन मां खड्गेश्वरी के साधक  नानु बाबा के नेतृत्व में हवन का आयोजन किया गया था. हवन के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण करने के लिए महिला, पुरुष व बच्चों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि यह महा अष्टयाम मंगलवार को आरंभ हुआ था,इससें पूर्व सोमवार से रामायण पाठ हो रहा था. इसके बाद बुधवार की शाम से महाअष्याम आरंभ हुआ. यह महाअष्याम 108 घंटे तक चला. जिसमे जिले प्रसिद्ध दजर्ननो कीर्तन मंडली ने भाग लिया. कीर्तन मंडली द्वारा रोजाना छोटे छोटे बच्चों द्वारा भक्ति क्षांकी दिखाया जा रहा था. इस क्षांकी को देखने के लिए हजारों भक्त अपनी उपस्थिति देर रात तक बनायी रखती थी. नानु बाबा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने मे जिले के सभी भक्तों की अहम भुमिका रही.इस महाअष्टयाम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, मोहन दुबे, सुमित कुमार सुमन, किमी आनंद  उर्फ भैरव पांडे, नंदकिशोर झा शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, दिलीप स्वर्णकार, विनीत कुमार क्षा,शंकर माली, अरुण अलबेला, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, हिमांशु कुमार, विकास कुमार,अजय सहनी,सनद कुमार, कन्हैया कुमार, रोहित गुप्ता, आकाश मालाकार, संतोष शर्मा, दीपक कुमार,अभय कुमार, हीरा आदि भक्तगण काफी सक्रिय दिये.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फर्जी तरीके से बीमा राशि निकालने की शिकायत

Sun Apr 24 , 2022
परिजनों ने कलेक्टर व एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की रखी मांग जांजगीर चांपा 24 अप्रेल, 2022/ एक प्राइवेट लाइफ इश्योरेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर पर खाताधारक जी की मौत के बाद मिलने वाली राशि को फर्जी ढंग से निकालने की शिकायत साला पवन अग्रवाल ने एसपी और कलेक्टर से […]

You May Like

advertisement