बिहार:श्री राम सेवा संघ द्वारा तुलसी दिवस पर महा पूजन का आयोजन किया गया 5051 दीपों के साथ महिलाओं ने साफा बांध की आरती

श्री राम सेवा संघ द्वारा तुलसी दिवस पर महा पूजन का आयोजन किया गया
5051 दीपों के साथ महिलाओं ने साफा बांध की आरती

पूर्णिया

तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर पूर्णिया के कला भवन के समीप गायत्री मंदिर प्रांगण में तुलसी महा पूजन का आयोजन किया गया ।इस पूजन के अवसर पर सैकड़ों महिलाएं व हजारों लोग जूटे। इस मौके पर गायत्री मंदिर के प्रथम प्रांगण में तुलसी के पौधे जिसे हिंदू सनातनी माता का रूप देते हैं उनकी पूजा की गई। तत्पश्चात 5051 दीप जलाए गए ।पूजा की गई और फिर गायत्री महामंत्र का जाप किया गया। गायत्री मंदिर के छोड़ पर कला भवन कैंपस में बने तालाब में गायत्री मंत्र एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया ।इस मौके पर तिवारी बाबा जी महाराज तथा उनके शिष्यों ने पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक मंत्रोचार कर एक दैविक माहौल का छटा बिखेरा ।इस आयोजन में श्री राम सेवा संघ के सभी सैनिक एकत्रित होकर लाल वस्त्र धारण किए राम सैनिकों तथा लाल साफा बांधे हुए महिलाओं की जोश देखते ही बन रही थी। मंदिर में लगातार घंटे की आवाज और शंखनाद से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
तुलसी पूजन दिवस इसलिए और महत्वपूर्ण हो गया कि बच्चों महिलाओं और पुरुषों में तुलसी के प्रति अगाध प्रेम प्रस्तुत किया गया ।लोगों का कहना था कि तुलसी हमारे समाज तथा प्रकृति की मां समान अभिभावक है जो हमेशा कृत्रिम रूप में हो या प्राकृतिक रूप अथवा भावनात्मक रूप अपने त्याग से आशीर्वाद ही प्रदान करती है ।इस मौके पर श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, सिवान से आए लाफिंग बुद्धा ,तिवारी बाबा जी महाराज तथा उनके विशिष्ट शिष्यों कि उपस्थिति मजबूती प्रदान कर रही थी।श्री राम सेवा संघ के सभी कार्यकर्ताओं कि इस आयोजन की सफलता के प्रति जागरूकता देखते ही बनती थी। साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य विजय शंकर के अलावे प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह सहित बहुत सारे पत्रकारों की उपस्थिति कार्यक्रम की महत्ता को दर्शा रही थी। तालाब किनारे साफा बांधकर बैठी महिलाओं का रूप स्वरूप किसी दैवीय वातावरण के माहौल को अलंकृत कर रहा था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:मंगल कलश यात्रा से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ:पनोरमा ई होम्स

Sat Dec 25 , 2021
मंगल कलश यात्रा से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ:पनोरमा ई होम्स पूर्णिया आज से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन पूर्णिया के ई होम्स पनोरमा में किया जा रहा हैं जिसको लेकर शनिवार को सिटी कालीघाट स्थित सौरा नदी से जल भरकर श्रद्धालु शहर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement