भारतीय योग संस्थान द्वारा ब्रह्मसरोवर पर योग का महाकुंभ 19 को

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार व मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के साथ संयुक्त रूप से मनेगा ‘मानवता के लिए योग’ उत्सव।

कुरुक्षेत्र 17 मई : भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत), मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली के अखिल भारतीय प्रधान माननीय देसराज ने हरियाणा प्रांत कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 की तैयारी में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं उनके द्वारा अधिकृत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली, द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से मंत्रालय द्वारा चयनित 100 संस्थाओं के सहयोग से 100 पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण चयनित धरोहर स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिन पूर्व से (एक संस्था, एक धरोहर स्थल, एक दिन) प्रतिदिन एक योग उत्सव आयोजित किया जा रहा है | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 33वें दिन शेष रविवार, 19 मई 2024 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर धरोहर स्थल पर पुरुषोत्तमपुरा बाग में यह उत्सव आयोजित करने का सौभाग्य भारतीय योग संस्थान को प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व महानुभावों को निमंत्रण भेजा गया है । कुछ ऋषियों व मनीषियों का सान्निध्य भी कार्यक्रम में प्राप्त होगा | ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तम पुरा बाग में प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कॉमन प्रोटोकॉल अनुसार सामूहिक योगाभ्यास होगा जिसमें सभी विभागों, स्कूली विद्यार्थियों व अन्य योग संस्थाओं के साधक भी भाग लेंगे | किसी भी आयु, जाति, वर्ग व लिंग का व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है । योगाभ्यास के लिए संस्थान द्वारा पुरुषोत्तम पुरा बाग में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सहयोग से व्यापक प्रबंध किए जाएंगे |
उसी दिन प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक संस्थान के योगाश्रम एवं अनुसंधान केंद्र, कैथल रोड़, मिर्जापुर, कुरुक्षेत्र (भाखड़ा नहर से मिर्जापुर की ओर 150 मीटर पहले) में अर्धदिवसीय योग शिविर में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के पूर्व निदेशक ईश्वर वी बसवा रेड्डी व श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति वैद्य करतार सिंह धीमान सहित योग पारंगत विभूतियों द्वारा योग पर व्याख्यान दिए जाएंगे व नंगली वाली कुटिया से पूजनीया संत यथार्थ बाई जी महाराज सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगी। इस शिविर में भारतीय योग संस्थान के 700 से अधिक साधक भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) 10 अप्रैल 1967 को अपनी स्थापना से पिछले 55 वर्षों से निरंतर देश-विदेश स्थित अपने 4,500 से अधिक नि:शुल्क योग साधना केंद्रों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों लोगों को योग साधना करवा कर उन्हें स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्न जीवन व्यतीत करने योग्य बना रहा है तथा समाज में निष्काम सेवाभावी सद् गृहस्थ सन्यासियों का निर्माण करके भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का ईश्वरीय कार्य कर रहा है । ‘जीओ और जीवन दो’, ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के नारों को संस्थान आज भी चरितार्थ करता है | संस्थान किसी भी व्यक्ति, समूह, संस्था अथवा सरकार से कोई भी दान या अनुदान राशि स्वीकार नहीं करता । न ही किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध रखता है ।
दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण कुछ न्यूज़ चैनल्स तथा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के ऑफिशियल चैनल्स के अतिरिक्त भारतीय योग योग संस्थान के यूट्यूब चैनल Bhartiya Yog Sansthan Rohini Delhi एवं अन्य कई चैनलों पर भी किया जाएगा ।
गर्मी के मौसम को देखते हुए कृपया सभी अपना आसन एवं पीने के पानी की बोतल अपने साथ लेकर आएं |
अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) के राष्ट्रीय प्रधान माननीय देसराज जी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement