श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में महंत जगन्नाथ पुरी ने करवाया सोमवार को गरीब परिवारों की दो कन्याओं का विवाह

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया- विरेन्द्र सिंह।

कोरोना काल में महंत जगन्नाथ पुरी करवा चुके है तीन गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह।
महंत बंसी पुरी की प्रेरणा से सम्पन्न हुए गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह।

कुरुक्षेत्र, 7 जून :- कोरोना महामारी के समय में आम लोगों तथा विशेषकर गरीब परिवारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे समय में भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष व अनेकों आश्रमों के परमाध्यक्ष महंत बंसी पुरी जी महाराज की प्रेरणा से अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी द्वारा निरंतर सहयोग कर गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में सम्पन्न करवाया जा रहा है। यह विवाह विधिवत कोविड 19 के नियमों की पालना करते हुए सम्पन्न करवाए जा रहे हैं। सोमवार को भी महंत जगन्नाथ पुरी के आशीर्वाद से ठसका मीरां जी निवासी जीत राम की पुत्री पिंकी का विवाह मदन मोहन पुर निवासी लाभ सिंह के पुत्र संजू के साथ तथा इसी प्रकार ठसका मीरां जी निवासी परमजीत का विवाह देवीगढ़ निवासी राहुल के विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाए गए। इस मौके पर विवाह उपरांत महंत जगन्नाथ पुरी के साथ महंत शिव गिरी, मा. मामराज मंगला, कृष्ण कुमार, सलिंद्र प्रधान व मुकेश हिंदुस्तानी इत्यादि ने आशीर्वाद दिया। इस शादी को सम्पन्न करवाने में बलजीत सिंह, भान सिंह, मांगेराम नागरा, बिल्लू, महावीर संधू, कुलदीप गोयत, दलबीर संधू, सतबीर संधू, भारत भूषण व माया राम नांगरा ने सहयोग किया। इससे पूर्व भी मंदिर परिसर में महंत जगन्नाथ पुरी के आशीर्वाद से इस्माईलाबाद निवासी राज कुमार की पुत्री पूजा रानी का विवाह करनाल के श्याम लाल के पुत्र गोविंदा के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। कोरोना काल में महंत जगन्नाथ पुरी तीन गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह सम्पन्न करवा चुके हैं। इन गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह में लंगर सेवा गांव मेघा माजरा के सेवादारों द्वारा की गई।
महंत जगन्नाथ पुरी नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंच धूणी और भीषण गर्मी के बीच कोरोना से मुक्ति की कामना कर रहे हैं बाबा राजेन्द्र राठी

Mon Jun 7 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877छाया- विरेन्द्र सिंह। भीषण गर्मी में हर वर्ष आग की धूणी ( ढेरों ) के बीच अग्नि तपस्या करते हैं बाबा राजेंद्र राठी।जनकल्याण एवं कोरोना से मुक्ति के लिए आग के ढेरों के बीच अग्नि तपस्या कर रहे हैं बाबा राजेन्द्र राठी।17 […]

You May Like

advertisement