अयोध्या :अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर में महंत ने लगाया ताला

लड्डू प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों और महंत के बीच विवाद।

आधे घंटे के लिए मंदिर पर लगा रहा ताला,रोड पर फेंके गए लड्डू।

मनोज तिवारीी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

अयोध्या  हनुमानगढ़ी मंदिर में बुधवार को प्रसाद (लड्डू) चढ़ाने को लेकर पुजारियों और गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के बीच विवाद हो गया। जिस पर महंत ने मंदिर के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके चलते श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं मिला। सूचना पाकर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत कर मंदिर का ताला खुलवाया। हुआ ये कि दरअसल कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रसाद (लड्डू) चढ़ाने पर रोक है। पुजारियों की ओर से प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाने से महंत प्रेमदास नाराज हैं। इस बीच पुजारियों के समर्थकों ने मंदिर से बाहर आकर लड्डूओं को सड़ा-खराब बताकर दुकानों से लड्डू को सड़क पर फेंक दिया। जिस पर दुकानदारों ने मंदिर के पुजारियों के खिलाफ नारेबाजी की। एसएसपी शैलेश पाण्डेय और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर  लोगों को शांत कराया है। इसके बाद प्रशासन ने मंदिर के बाहर पीएसी तैनात कर दिया।

विवाद के बाद मंदिर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। व्यापारियों ने लड्डू फेंकने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस बीच श्रद्धालुओं का सामान्य रूप से दर्शन शुरू हो गया है। वही 

मंदिर में फिर से श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे हैं। और हनुमान जी का दर्शन पूजन कर रहे है। बताते चले कि प्रसाद चढ़ाने को लेकर दबाव का पुजारी कर रहे थे विरोध क्योंकि 

कोरोनाकाल के कारण मंदिर में प्रसाद चढ़ाए जाने पर रोक है। तो वही हनुमानगढ़ी के गद्दीनसीन महंत प्रेमदास पिछले कुछ दिनों से प्रसाद चढ़ाने को लेकर दबाव बना रहे थे। जिसका मंदिर के पुजारियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा था। पुजारियों का आरोप है कि दुकानदारों द्वारा कोरोना काल में बनाए गए प्रसाद को बेचा जा रहा हैl दबाव बनाकर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए कहा जा रहा है जो कतई उचित नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि 

विवाद के बाद मंदिर के बाहर पुजारियों व उनके समर्थको द्वारा लड्डू फेंकने रूपए लूटने व मारपीट किया गया।

इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। वही व्यापारी नेता राधेश्याम ​​​​​​​गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है। व्यापारी ओंकारनाथ मनीष कुमार आदि ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को  इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

वहीं महंत गौरीशंकर दास का आरोप है कि व्यापारी राजनीति कर रहे। महंत गौरीशंकर दास का आरोप है कि दुकानदार पहले का बचा हुआ लड्डू बेच रहे हैं। जिसको प्रशासन जाँच करा लें खुद सही बात सामने आ जाएगी l 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :मुख्य विकास अधिकारी ने शुरू किया पौधरोपण अभियान

Wed Jun 30 , 2021
ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी के साथ अब्दुल जब्बार की खास रिपोर्ट भेलसर(अयोध्या)सीडीओ व डीसी मनरेगा ने अभियान चलाकर पौध रोपड़ शुरू किया।रुदौली के मीसा गांव में बीडीओ व एडीओ की मौजूदगी में पौधे रोपे गए।जिले में इस वर्ष लाखों पौधे रोपित कर पर्यावरण को शुद्ध करने की योजना है। पौधरोपण […]

You May Like

advertisement