बिहार:धूमधाम से मनायी गयी महाराज अग्रसेन की जयंती

धूमधाम से मनायी गयी महाराज अग्रसेन की जयंती

फारबिसगंज (अररिया)

अररिया संवाददाता

कुलदेवता महाराज अग्रसेन की 5145 वीं जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मौके पर स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर से नवरात्र के दिन गुरुवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा के दौरान
महाराज अग्रसेन जी की झांकिया लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बनी रही। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा धर्मशाला से निकलकर सदर रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक,गोढियारी रोड, एसके रोड़, छुआपट्टी होते हुए पुनः धर्मशाला में पहुँच कर विचार गोष्टी में तब्दील हो गई।
शोभायात्रा में अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच, अग्रवाल युवा मंच, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, दिगम्बर समाज, महेश्वरी समाज आदि के महिला, पुरूष व बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शोभायात्रा में शामिल लोगों ने एक दो तीन चार-महाराज अग्रसेन जी की जय-जयकार, महाराज अग्रसेन कूल की रीति-एक रूपया एक ईंट, एक ही रोटी खाऐंगे-समता मूलक समाज बनाऐंगे आदि गगनभेदी नारे लगाए। शोभायात्रा पर पूरे नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इससे पूर्व अग्र बंधुओ ने महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी की पूजा अर्चना भक्तिभाव के साथ अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल एवं अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना धनावत की अगुवाई में पंडित नारायण शर्मा ने मंत्रोचार के साथ पूर्ण करवाई।
इसके उपरांत शहर में एक भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान जगह जगहों पर अलग अलग सामाजिक संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया गया एवं यात्रा में शामिल अग्र बंधुओं के बीच फल, जूस एवं अन्य समानों का वितरण किया गया।
इसके उपरांत अग्र समाज के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर अररिया लोकसभा के सांसद प्रदीप कुमार सिंह विशिष्ठ अतिथि स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी, अग्रवाल महसभा केअध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, अग्रवाल महसभा के सचिव कुलदीप अग्रवाल, अररिया अग्रवाल महसभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुलोचना धनावत, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सीए निशान्त गोयल, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बच्छराज राखेचा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ई. आयुष अग्रवाल मौजूद रहे। एवं सभी ने महाराजा अग्रसेन जी के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ़ करते हुए उनके द्वारा सिखाए गए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
मोके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक सामान्य मानव नहीं थे। वे महामानव होकर समाज के लिए जो कार्य किया है वो पूरा भारत कभी नहीं भुल सकता।श्री सिंह ने अपने सारगर्भित भाषण में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर काफ़ी ऐसी चीज़ें देश में संचालित है जिसके लिए अग्र समाज बधाई के पात्र हैं। महाराजाश्री के द्वारा दी गई शिक्षा पूरे देश की नींव को मज़बूत करता है एवं आने वाले समय में जिस उत्साह से फ़ारबिसगंज अग्र समाज कार्य कर रहा है तो वो दिन दूर नहीं कि अभी से और ज़्यादा डंका महाराजा अग्रसेन जी का पूरे ज़िला व कमिश्नरी से उपर बिहार में गूँजता नज़र आएगा।
वही मौके पर सम्बोधित करते हुए विधायक श्री केशरी ने कहा कि महाराजाश्री के उपदेशों को पढ़ने का कभी कभी मौक़ा मिलता है और मैं काफ़ी सौभाग्यशाली हूँ कि फ़ारबिसगंज अग्र समाज हमेशा से आगे आकर बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्य करते हैं।
इस मौक़े पर गणमान्य नागरिकों में बिनोद सरावगी, पूनम पांडिया, मूलचंद गोलछा के अलावे महसभा के पवन भूपाल, हरेंद्र फिटकिरिवाला, मोतिलाल गोलयान, केदारनाथ अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, प्रो. दिलीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की सुलोचना अग्रवाल, सुमन जिंदल, सुनिता गोयल, सुनिता राजगड़िया, अनिता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, चित्रा मित्तल, शांता अग्रवाल, उर्मिला जैन, संगीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, संजना अग्रवाल, ललित अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सीए निशान्त गोयल, सचिव बजरंग डाबरिवाला, कोषाध्यक्ष कुणाल क़ेडिया, प्रवक्ता आदर्श गोयल, प्रमोद क़ेडिया, अमन अग्रवाल, रितिक फोगला, सौरभ अग्रवाल, ई. आयुष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रितेश चौधरी, रिशव अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, राहुल धनावत, शुभम फिटकिरिवाला, पुनीत अग्रवाल, सुधांशु बाँयवाला, सीए अंकित अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर कस्बे में व ग्रामीण क्षेत्र में आज नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शारदा का खुला पट्ट श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन

Thu Oct 7 , 2021
मेंहनगर कस्बे में व ग्रामीण क्षेत्र में आज नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शारदा का खुला पट्ट श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन कई वर्षों से शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर माँ शारदा की प्रतिमा स्थापित करने की प्रथा चली आ रही है लोग बड़े धूम धाम से माँ शारदा […]

You May Like

Breaking News

advertisement