सिविल डिफेंस के कर कमलों द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क रामपुर बाग में कई पौधे लगाए

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक राकेश मिश्र व डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ के संयुक्त निर्देशन पर डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार द्वारा एक पौधारोपण कार्यक्रम सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर के करकमलों द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क रामपुर बाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अमरूद, करीपत्ता, आंवला, सहजन, वेल, व फूलों के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में अलखनाथ डिवीजन के डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित कंवलजीत सिंह, स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला, आई. सी. ओ. नीतू द्विवेदी पोस्ट वार्डन आराक्षित पवन कालरा, सैक्टर वार्डन शंकर शर्मा, माधव रुहेला, अभिषेक, दलवीर सिंह, ओम कौशिक, प्रेम गुप्ता, रोहित पाठक, जितेंद्र कुमार, महिमेश शंखधार आदि पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर सर व उपस्थित सभी सहयोगी वार्डनों को धन्यवाद दिया।