महराजगंज पुलिस 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल व 04 अदद चाकू के साथ 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वैशवारा न्यूज नेटवर्क आज़मगढ़
वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में si सुबोध कुमार मय हमराह के साथ क्षेत्र मे, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, सदिग्ध वाहन में मामूर होकर परशुरामपुर बाजार मे मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिलें लेकर महराजगंज की ओर से बिलरियागंज की ओर जा रहे है इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 द्वारा क्षेत्र में पूर्व से मौजूद उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद को तत्काल परसुरामपुर पहुचने हेतु अवगत कराया गया जो कि थोड़ी ही देर मे मय हमराही HC उमेश यादव व का0 पंकज कुमार के पहुँच गये कि फोर्स को मकसद बताकर मय फोर्स व मुखबिर खास के परशुरामपुर नहर पुलिया पर आकर आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने लगे कि थोड़ी ही देर में 03 मोटर साईकिलों पर सवार 04 व्यक्ति महाराजगंज की ओर से आते दिखाई दिये कि आते व्यक्तियों की ओर मुखबिर इशारा करके मौके से हट गया कि आने वाले व्यक्तियों को पुलिस टीम ने एक बारगी रुकने का इशारा किया और रुकते ही घेरकर मय मोटरसाइकिल के चारों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अनुज चौहान पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम भलुवाई थाना बिरलियागंज जनपद आजमगढ़ बताया बरामद मोटर साइकिल TVS बरंग नारंगी (माडीफाइड) जिस पर नं0 BR 45 C4687 अंकित है व इंजन नं0 तथा चेसिस नं0 नही है जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब गाड़ी चोरी की है इंजन नं0 व चेसिस नं0 मिटा दिया हूँ व पकड़े जाने के डर से फर्जी नम्बर प्लेट बना कर लगाया हूँ । दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम भोला यादव उर्फ रंजीत पुत्र वीरेन्द्र यादव नि0 ग्राम गोपालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया बरामद मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पेलेन्डर बरंग धानी (माडीफाइड) जिस पर नं0 DL75 R3235 अंकित है इं0नं0 खुरचा हुआ अस्पष्ट है चे0नं0 02ML0C01936 अंकित है के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब गाड़ी चोरी की है इंजन नं0 खुरच दिये है व पकड़े जाने के डर से यह फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलते है । तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद यादव उर्फ बंगाली पुत्र रामसरन यादव नि0 भटनी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया बरामद मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पेलेन्डर बरंग काली जिस पर नं0 उत्तर प्रदेश 32 AT 2033 अंकित है, गाड़ी की एक R/C निकालकर दिया जिस पर रजि0 नं0 UP 32 AT 2033 व चे0नं0 02E20C16880 इं0नं0 02E18M09726 अंकित है बरामद वाहन से इंजन नं0 व चे0नं0 का मिलान किया गया तो वाहन पर इं0नं0 HA10EGBHC16122 व चे0नं0 MBLHA10ABBHC09800 अंकित है जो कि मेल नही खा रही है इस सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब गाड़ी चोरी की है नं0 प्लेट फर्जी बनाकर लगाये है यह R/C भी फर्जी बनवाये है ताकि बच सके । चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज गौड़ S/O रामअचल गौड़ R/O रामपुर (दशराजपट्टी ) थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । चारों व्यक्तियो की जामा तलाशी लिया गया तो चारों व्यक्तियों की कमर में दाहिनी ओर छिपाकर खोंसे गये 04 अदद चाकू नाजायज बरामद हुए । चाकू रखने का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहे । पकड़े गये व्यक्तियो का कृत्य अन्तर्गत धारा 41/411/419/420/467/468/471 IPC व 4/25 Arms Act का संगीन जुर्म है अतः कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्तगण को बजाफ्ता बकायदा समय 09.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । वाहनों/RC को कब्जा पुलिस मे लिया गया ।*पूछताछ विवरण*- अभियुक्त मनोज गौड़ ने पूछताछ में  यह बताया कि मै व मेरा भाई संदीप गौड़ मिलकर अपने पिकअप से भैंस चोरी भी करते है व कई जिलों मे कर चुके है । कुछ समय पहले दिसम्बर जनवरी में मैने व मेरे भाई संदीप व कुछ अन्य लोग जिन्हे मेरे भाई सन्दीप ने बुलाया था ने मिलकर आपके थाने के रग्घुपुर में सड़क किनारे स्थित मकान क सामने से भैंस चोरी की थी । चारों व्यक्तियों ने एक साथ पूंछतांछ में बताया कि साहब हम लोगो का मोटर साइकिल चोरी का एक गैंग है हमारे गैग का सरगना धनंजय चौहान S/O अशोक चौहान नि0 भलुवाई थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ है हम लोगो ने उपरोक्त धनंजय के साथ मिलकर ये मोटर साइकिलें भिन्न- भिन्न स्थानो से चुराई है व धनंजय के कहने पर इन्हें किसी को बेचने की फिराक में थे कि आप लोग पकड़ लिये । *गिरफ्तार अभियुक्त*1. अनुज चौहान पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम भलुवाई थाना बिरलियागंज जनपद आजमगढ़, 2. भोला यादव उर्फ रंजीत पुत्र वीरेन्द्र यादव नि0 ग्राम गोपालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़3. विनोद यादव उर्फ बंगाली पुत्र रामसरन यादव नि0 भटनी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़4. मनोज गौड़ S/O रामअचल गौड़ R/O रामपुर (दशराजपट्टी ) थाना महराजगंज आजमगढ़*बरामदगी*-03 अदद चोरी की  मोटर साईकिल व 04 अदद चाकू । *पंजीकृत अभियोग*-1. मु0अ0सं0 90/21 धारा  41, 411, 419, 420, 467, 468, 471 IPC2. मु0अ0सं0 91/21 धारा 4/25 A.ACT *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-SHO गजानन्द चौबे के नेतृत्व में SI सुबोध कुमार मय हमराह उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद व हे0का0 उमेश यादव व का0 पंकज कुमार, का0 राकेश यादव, म0का0 प्रतिमा पाण्डेय, म0का0 सपना, रि0का0 आनन्द

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुबारकपुर पुलिस ने 50 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sun Mar 21 , 2021
वैशवारा न्यूज नेटवर्क आज़मगढ़ अबैध शऱाब की बरामदगी व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत  प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र के निकट पर्यवेक्षण मे उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा मुखबीर के सूचना के अधार पर अभियुक्त बृजेश चौबे पुत्र हरि चौबे निवासी बिजरवां थाना मुबारकपुर आजमगढ़ […]

You May Like

advertisement