नाथनगरी बरेली की सड़कों पर गणपति बप्पा के विसर्जन में महाराष्ट्र के ढोल धूम मचाएंगे

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर चल रहे साप्ताहिक श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का 13 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही होगा समापन। 7 सितंबर से 13 सितंबर तक चल रहे श्री गणेश महोत्सव को बड़ी धूमधाम से एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया बाबूराम धर्मशाला स्थित शिवाजी मार्ग सराफा मार्केट में रोजाना सुबह शाम आरती एवं प्रसाद वितरण एवं पूरे हफ्ते सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या जैसे धार्मिक आयोजन चल रहे थे जिसमें 13 सितंबर को भगवान श्री गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकलेगी 13 सितंबर को सुबह 7:00 बजे विघ्नहर्ता श्री गणपति बप्पा का हवन पूजन किया जाएगा हवन में अपने सुख एवं समृद्धि की वृद्धि के लिए कामना की जाएगी अपने देश के ऊपर कोई आपदाएं ना आए ऐसी कामनाएं की जाएगी । श्री गणेश महोत्सव का त्यौहार महाराष्ट्र में मनाया जाता था अब श्री गणेश महोत्सव का त्योहार पूरे उत्तर भारत में मनाया जा रहा है श्री गणेश महोत्सव की पूजा करने से लक्ष्मी जी का वास रहता है व्यापार में वृद्धि होती है परिवार एवं घर में सुख शांति मिलती है भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के विघ्न एवं बाधाए दूर हो जाती है यह पर्व भगवान श्री गणेश जी के जन्म का प्रतीक है जो 10 दिनों तक चलता है इस अवधि के दौरान श्री गणेश भक्त बप्पा की विभिन्न प्रकार से पूजा करते हैं उनके लिए कठिन उपवास भी रखते हैं और इसलिए सभी भक्तों का लाखों की संख्या में भगवान श्री गणेश जी के महोत्सव में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। गणपति बप्पा के पंडाल में आज मनमोहन और पार्टी द्वारा विशेष झाकियों का आयोजन किया गया भगवान शंकर पार्वती जी सुदामा जी राधा कृष्ण जी की झांकिया ने सभी भक्तों का मन मोरिया तब पश्चात सभी ने भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया संस्था की तरफ से शहर के प्रतिष्ठित एवं सामाजिक व्यापारियों को सम्मानित किया गया 13 सितंबर को गणपति बप्पा की शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे मटकी चौकी तिराहा से किया जाएगा शोभा यात्रा में पूरे शहर के गणपति पंडाल की श्री गणेश प्रतिमा अपने-अपने रथ पर सवार होकर ढोल ताशे नगाड़ो के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ हजारों की संख्या में भक्तगन शोभायात्रा में शामिल होंगे । शोभा यात्रा में स्थानीय व्यापारी यो की तरफ से दही हांडी का आयोजन किया जाता है दही हांडी को फोड़ने के लिए गोविंदा ओ की टीम पिरामिड बनाकर गुलाल उड़ाकर तोड़ने का प्रयास करती है जिसमें कई टीम में शामिल होती है दही हांडी का मुख्य आकर्षण का केंद्र कुतुब खाना चौराहे का है कुतुब खाना के व्यापारियों ने इस महोत्सव का सबसे बड़ा दहीहंडी उत्सव मनाने के लिए पूरी तैयारी की है मनिहारो वाली गली चौराहे पर वहां के फूल वालों की तरफ से भव्य दही हांडी का आयोजन किया गया है बड़ा बाजार में सभी व्यापारियों की तरफ से भव्य स्वागत की तैयारी की गई है बड़ा बाजार साहूकारा बाजार साहूकारा गेट किला सब्जी मंडी किला बाजार के स्थानीय व्यापारियों की तरफ से दहीहंडी का आयोजन किया गया है शोभा यात्रा अपने परंपरागत रास्ते से होकर कुतुब खाना बड़ा बाजार होते हुए किला फाठक पर समापन किया जाएगा वहां से रामगंगा तट पर जाकर श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में गणेश भक्त भाग लेंगे यह शोभायात्रा संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री अनिल पाटिल के नेतृत्व में निकाली जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में अनमोल रस्तोगी उमंग शंखदार राजीव अग्रवाल संगठन के दिनेश अग्रवाल स्वदेश अग्रवाल पिंकी अग्रवाल सुशील बंसल गौरी शंकर खंडेलवाल अरविंद खंडेलवाल संजय खंडेलवाल विवेक खंडेलवाल सुमित यादव लल्ला यादव मोहित यादव मनोज अरोड़ा मनीष शर्मा दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाज कल्याण विभाग द्वारा गठित वृद्धजन समिति के सदस्य बंटी ठाकुर ने वृद्ध आश्रम पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी

Fri Sep 13 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : समाज कल्याण विभाग द्वारा गठित समिति के सदस्य प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर ) ने लाल फाटक के पास स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे महिलाओं और पुरुषों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना उसके बाद उन्होंने पूरे आश्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us