केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं मीराबाई जयंती

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं मीराबाई जयंती पर विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां।

कुरुक्षेत्र, 19 अक्तूबर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा में महर्षि वाल्मीकि जयंती और मीराबाई जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 11 वीं कक्षा की छात्रा आरुषि ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी को संस्कृत भाषा के महानतम महाकाव्य के लेखक के रूप में जाना जाता है। देवी माता सीता ने उनके द्वारा दिए गए आश्रय के दौरान जुड़वा बच्चों कुश और लव को आश्रम में ही जन्म दिया। इसी अवसर पर 10 वीं कक्षा की छात्रा आंचल ने मीरा बाई के पदों की सुंदर प्रस्तुति दी एवं संगीत अध्यापक घनश्याम ने रामायण की चौपाइयां एवं मीराबाई के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित करके उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि पर अकस्मात ज्ञान की देवी सरस्वती माता की कृपा प्राप्त हुई और संस्कृत के श्लोक उनकी जिह्वा से प्रस्फुट होने लगे। जिससे हमें रामायण ग्रंथ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर किरण गौड़, रंजना, नीलम शर्मा, प्रभजीत विर्क, मोनिका वैद्य, अनु, किरण बाला, उज्ज्वला इत्यदि अध्यापिकाएं भी मौजूद रही।
महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए अध्यापिकाएं एवं विद्यार्थी, महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं मीराबाई जयंती पर प्रस्तुति देते हुए छात्राएं व अन्य विद्यार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हालात पर सीएम धामी से लिया अपडेट!

Tue Oct 19 , 2021
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को फोन के राज्य में बारिश और आपदा का अपडेट लिया। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में हो […]

You May Like

Breaking News

advertisement