स्वीप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में महासमुंद उप विजेता व सरायपाली बना विजेता

कलेक्टर श्री मलिक पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे

खिलाड़ियों ने शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

महासमुंद 16 अप्रैल 2024/ नगर के मिनी स्टेडियम में पहली बार रात्रिकालीन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत किया गया था। दूधिया रोशनी में नहाता हुआ यह स्टेडियम में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। स्टेडियम के दीवारों पर मतदाता जागरूकता अभियान के स्लोगन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया जा रहा था। फाइनल मैच में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक और व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक पूरे समय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

उल्लेखनीय है कि जिले में अनिवार्य मतदान को लेकर जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप क्रिकेट रात्रिकालीन लीग टूर्नामेंट का आयोजन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशन तथा जिला स्वीप नोडल श्री एवं आलोक के मार्गदर्शन में किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक खेल विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। महासमुंद विकासखंड स्तर पर 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फ़ाइनल मैच 12 अप्रैल को खेला गया। फ़ाइनल मैच में महासमुंद क्लब ने तेंदुवाही को हराकर विकासखंड महासमुंद का विजेता बना। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल को 3 बजे से खेला गया जिसमें पहला सेमी फाइनल मैच महासमुंद विरुद्ध बसना खेला गया। जिसमें महासमुंद ने 200 रन का लक्ष्य रखा। संजू ने 127 रनों की पारी खेली। जवाब में बसना 8 ओवर में 92 रन ही बना सकी। दूसरा सेमी फाइनल मैच बागबाहरा विरुद्ध सरायपाली के मध्य खेला गया जिसमें सरायपाली ने 85 रन के लक्ष्य को 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच योगेंद्र दुबे ने 53 रन बनाए।

फाइनल मैच रात्रि 9 बजे सरायपाली विरुद्ध महासमुंद के मध्य खेला गया। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सिक्का उछालकर दोनों टीमों के मध्य टॉस कराया। उन्होंने बारी-बारी से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलेक्टर ने बैट से भी हाथ आजमाये। टॉस जीतकर महासमुंद ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सरायपाली ने निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट खोकर 93 रंग बनाए हरीश ने 4 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महासमुंद की टीम शुरुवात से ही लड़खड़ा गई और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज संजू आउट हो गए और क्रमशः एक अंतराल में अपना विकेट खोते चले गए। आखिरी ओवर तक केवल 63 रन ही बना सकी। सरायपाली ने फ़ाइनल मैच 30 रन से जीता। इस प्रकार फाइनल मुकाबला में सरायपाली ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सरायपाली के हरीश को प्राप्त हुआ।

 मैच समापन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास और जिला स्वीप नोडल अधिकारी एस. आलोक व अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को 12000 रुपए का चेक, उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र, 8000 रुपए नगद पुरस्कार का चेक प्रदाय किया गया। फ़ाइनल मैच में उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, सहायक नोडल स्वीप श्री रेखराज शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी श्री पोषण साहू उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह में खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे द्वारा कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, रेखराज शर्मा, संगीता सिंह, पोषण साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल आशुतोष जोशी, प्रदीप यादव, तोरण ध्रुव, विकास औशर, अभिषेक गुप्ता, सौरभ साहू का सहयोग रहा। अतिथियों ने सभी को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन सिराज बक्श, सेवन दास मानिकपुरी ने किया। आभार स्वीप जिला नोडल अधिकारी एस. आलोक ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रात्रि कालीन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट खेला गया जिसमें सहयोगी विभाग, निर्णायक व सभी का आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

व्यय प्रेक्षक श्री दबास ने चेक पोस्ट रेहटीखोल एवं खम्हारपाली का किया निरीक्षण

Tue Apr 16 , 2024
महासमुन्द 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रेक्षकों द्वारा लगातार चेक पोस्ट, मतदान केन्द्रों आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को महासमुंद लोकसभा क्रमांक 09 के महासमुंद, खल्लारी, बसना एवं सरायपाली के व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा रेहटीखोल एवं खम्हारपाली का निरीक्षण किया […]

You May Like

advertisement