Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का आमंत्रित सदस्य महेंद्र त्रिपाठी को बनाया जाए : डॉ. मुरलीधर सिंह

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877

अयोध्या : अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर एवं प्रेस क्लब को
यदि सूचना विभाग इसको चलाने में सक्षम नहीं है तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सौंप दिया जाए अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय की तरह
मीडिया सेंटर को बनाने में श्री महेंद्र त्रिपाठी का योगदान है, उसको भी आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा जा
मुरलीधर सिंह शास्त्री वर्तमान अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ पीठ तथा पूर्व उपनिदेशक अयोध्या धाम वाराणसी एवं प्रभारी मीडिया सेंटर मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मीडिया सेंटर विधानसभा
अयोध्या धाम एवं लखनऊ 22 अगस्त 2025
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास सुरक्षित क्षेत्र येलो जोन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर एवं प्रेस क्लब की स्थापना की घोषणा की गई थी यह लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया इसके निर्माण पर लागत लगभग एक करोड़ (99;81लाख) आई थी और इसका 2022 में अक्टूबर माह में लोककर्पण भी कर दिया गया था इसकी दशा बहुत खराब है तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर को तो नाम दिया गया है एक करोड़ से ज्यादा एक करोड़ से लागत के बने हुए मीडिया सेंटर खराब दशा में है लखनऊ के पैटर्न पर इस मीडिया सेंटर को मीडिया सेंटर मतलब मीडिया के सूचना भेजने हेतु कंप्यूटर वाई-फाई से सुसज्जित करने का मतलब है।
जैसा लखनऊ में इस मीडिया सेंटर लोक भवन में है अयोध्या के उपनिदेशक के साथ-साथ डॉ. मुरलीधर सिंह शास्त्री लोक भवन मीडिया सेंटर विधान भवन मीडिया सेंटर के भी अपनी कार्यकाल में प्रभारी रहे हैं और वर्तमान में उच्च न्यायालय के एक अनुभवी अधिवक्ता हैं तथा उच्च न्यायालय के साथ-साथ उनका उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण के बार द्वारा भी उनको सम्मानित सदस्य बनाया गया है उनके द्वारा अयोध्या का भ्रमण करने के दौरान विभिन्न विभाग के लोगों से तथा पत्रकारों से संपर्क किया था जिस पर मीडिया सेंटर के बेहतर बनाने हेतु लोगों ने मांग की थी इस पर ध्यान सूचना निदेशक को उत्तर प्रदेश को तथा जिला प्रशासन को दिलाना है कि जिला प्रशासन भी वहां अयोध्या में होने वाली बैठकें उसके बैठक आयोजित करके उसके देखरेख में अपनी मदद कर सकती है तो कमेटी के अध्यक्ष स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी ही बनाए गए हैं तथा सदस्य सचिव सूचना विभाग का अधिकारी हैं।
यदि उत्तर प्रदेश सूचना निदेशालय इस मीडिया सेंटर को चलाने में अपने को अक्षम पा रहा है तो अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय की तरह इसको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को हैंडोवर कर दिया जाए जिससे कि न्यास के संसाधनों में विस्तार हो क्योंकि बगल में न्यास का कार्यालय भी स्थित है वर्तमान निदेशक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा नाम तो अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर है वहां पर ना तो कोई कंप्यूटर है ना कोई कंप्यूटर ऑपरेटर है ना कोई चपरासी है ना कोई सेवादार है एक सूचना विभाग का चौकीदार रख दिया गया है जो वहां रखरखाव करने में अकेले सक्षम नहीं यदि सरकार द्वारा मात्र तीन से चार लाख बजट दिया जाए तो वहां कंप्यूटर सिस्टम होगा और कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से ईमेल के द्वारा पत्रकारों द्वारा सूचना का ऑपरेशन किया जाएगा या मीडिया सेंटर ना बनाकर केवल प्रतीक्षालय बन गया है कोई भी सम्मानित मीडिया बंधु वहां नहीं जाते मीडिया संचालक की कमेटी बनाई गई है उसकी कभी कोई बैठक नहीं हुई तथा इसकी बुकिंग की धनराशि 2000 है जो मेरा इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से विशेष ध्यान देने की अनुरोध है।
इसको बनवाने में उपनिदेशक के रूप में बहुत मेहनत किया गया है और तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा एवं मंडल आयुक्त द् द्वारा तथा पत्रकारों द्वारा विशेष सहयोग किया क्या है इस मीडिया सेंटर के बनाने में अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी जो श्री राम जन्मभूमि के सीबीआई केस में प्रमुख गवाह रह चुके हैं उनकी विशेष भूमिका रही उनको भी किसी समिति में नहीं रखा गया है एवं अधिवक्ता पूर्व उपनिदेशक डॉ. मुरलीधर सिंह द्वारा मीडिया सेंटर का मौके पर सूचना विभाग के करमत कर्मचारी श्री राम जी मौर्य उपस्थित थे पत्रकार धर्मेंद्र भी उपस्थित थे अनेक पत्रकारों ने श्री सिंह से मिलकर अपनी समस्याएं बताई क्योंकि श्री सिंह का कैंप ऑफिस कनक भवन के पास श्रीराम आश्रम में रूम संख्या एक में संचालित है जिसके सहयोगी के रूप में श्री पंडित पूज्य श्री वीरेंद्र मिश्रा जी तथा विशेष सहायक श्री अमित झा जी वहां कार्य करते हैं तथा कोई भी बात विशेष होती है तो तत्काल संवाद करते हैं श्री सिंह ने अयोध्या में तैनाती के समय भी एक कार्यालय पत्रकारों की सुविधा के लिए खोला था क्योंकि सभी दीपोत्सव के काम अयोध्या में होते थे तथा वहीं से पत्रकारों का पास आदि वितरण किया जाता था कार्यालय अधिवक्ता कैंप ऑफिस के रूप में काम कर रहा है वहां पर संत महात्माओं के पत्रकारों के और गरीबों के और गरीब माता के निशुल्क कानूनी सहायता दिए जाते थे श्री सिंह द्वारा पहले या मंगलवार का होता था कार्यक्रम क्योंकि हाई कोर्ट में अधिवक्ता /विधि अधिकारी होने के कारण यह कार्यक्रम और प्रत्येक रविवार को पूर्वाहन 11:00 से संपादित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel