उत्तराखंड: अंकिता हत्या कांड में शामिल माही उर्फ डॉली के नौकर नौकरानी गिरफ्तार,

अंकित हत्या काण्ड में माही उर्फ डॉली के नौकर नौकरानी को नैनीताल पुलिस टीम ने मालदा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार
दोनो फरार चल रहे थे जिन पर एसएसपी नैनीताल ने 50-50 हजार का ईनाम किया था घोषित
संवाददाता
राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी

दिनांक 15-07-2023 को तीनपानी गोलापास रोड़ पर एक कार के अन्दर संदिग्ध अवस्था में मिली अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान निवासी म0न0 बी -11 रामबाग कालोनी रामपुर रोड़ हल्द्वानी के हत्या के संबंध में दिनांक 23.07.2023 को ए0एन0 झां इण्टर कॉलेज के समीप रूद्रपुर से हत्या की मास्टर माईन्ड माही उर्फ डॉली व उसके प्रेमी दीप काण्डपाल को गिरफ्तार किया गया ।

अंकित हत्या काण्ड में संलिप्त 50-50 हजार रूपये के फरार ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए हरंबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सी.ओ. सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में ईनामी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों को गठन किया गया ।
हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गयी जिनके द्वारा दिल्ली, हरियाणा,नेपाल, बिहार व उत्तराखण्ड के अन्य जिलों में पुलिस टीमों को रवाना किया गया साथ ही एस0ओ0जी नैनीताल व सर्विलॉस सेल टीम को फरार आरोपियों के नम्बरों की मॉनिटरिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

गठित पुलिस टीमों के द्वारा 50-50 हजार के फरार ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु लगातार अन्य राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दिये जा रही थी।
अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही व अभि0गणो से पूछताछ में अभि0गों द्वारा बताया गया कि उनका लगभग 02 वर्ष पूर्व से माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय है इस दौरान माही के कहने पर उषा उसके घर में झाड़ू पोछा व खाना बनाने का काम करने लगी उषा और माही को शराब पीने की आदत थी इस कारण दोनों साथ में बैठकर शराब भी पीते थे तथा कभी – कभी माही उषा के झोपडी में चली जाती थी जिस बात से अंकित बहुत चिडता था ।
उषा अपने पति के साथ बसखेती के खेत आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी में जमीन में झोपडी बनाकर रहती थी लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत के मालिक को अंकित द्वारा यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है इस संबंध में उषा से जमीन खाली करवा दी ।
इस बात से राम अवतार और उषा देवी दोनों अकिंत से रंजिस रखने लगे और माही द्वारा जब अपना प्लान बताया गया तो दोनों आसानी से उसमे शामिल हो गये ।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभि0गण पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गये जहाँ वह छुपकर रहने लगे थे जिन्हें पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दि0 24/07/2023 को मालदा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जहाँ से मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर अभि0गणों को हल्द्वानी लाया गया ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) ने चलाया बच्चों दांत स्वस्थ रखने का अभियान

Wed Jul 26 , 2023
सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) ने चलाया बच्चों दांत स्वस्थ रखने का अभियान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 बच्चों को बांटे टूथपेस्ट, टूथब्रश व डाबर वाटिका हेयर आयल। कुरुक्षेत्र, 26 जुलाई : स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) द्वारा राजकीय प्राथमिक विधालय […]

You May Like

Breaking News

advertisement