माही ने ताइक्वांडो खेलो इंडिया लीग में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माही ने अपनी प्रीतिभा का लोहा मनवाते हुए कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित खेलों इंडिया अस्तिमा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूमसे ग्रुप में स्वर्ण और एकल में कांस्य पदक अपने नाम किया है ।
यह प्रतियोगिता छह से आठ अगस्त तक आयोजित हुई थी
अब माही का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो गया है । तथा माही इससे पहले भी कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं
बरेली वापसी पर बरेली ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष डा. आशीष गुप्ता एव बरेली ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन और केसीएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के मैनेजिग डारेक्टर विनय खंडेलवाल ने सम्मानित किया।उन्होंने कहा माही जैसी तमाम वह खिलाड़ी जो देश विदेश में बरेली का नाम रौशन कर रहे है हम हमेशा हर सम्भब मदत के लिए तैयार है किसी भी खिलाड़ी को किसी भी तरह से कोई परेशानी अरही जिसका असर उसके खेल पर पड़ सकता है वह कभी भी हम से मिल सकता है।
इस मौके पर बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मो. अक़मल खान और कोच साक्षी बोरा भी मौजूद रहे, एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल मिश्रा ने माही को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।