महावीर दल मंदिर फिरोजपुर छावनी में महिला मंडल ने मिलजुल कर तीज का त्यौहार बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया

महावीर दल मंदिर फिरोजपुर छावनी में महिला मंडल ने मिलजुल कर तीज का त्यौहार बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया
(पंजाब) फिरोजपुर 30 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
महावीर दल मंदिर बाजार नंबर एक फिरोजपुर छावनी में महिला मंडल ने मिलजुल कर तीज का त्यौहार मनाया।
महिला मंडल की प्रधान पूनम शर्मा जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हम मंदिर की महिला मंडली तीज का त्यौहार मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं और सभी महिलाएं भगवान का भजन कीर्तन करते हैं।
रेनू गर्ग और ईशा अग्रवाल ने बताया कि कि यह तीज का त्यौहार सावन महीने में आता है। इसमें भोले बाबा और माता पार्वती की भक्ति का वर्णन किया गया है। सारी महिलाएं इस दिन सोलह सिंगार करके हाथों में मेहंदी लगा के आती हैं। इस अवसर पर पूनम सुदेश सरोज रीना पारुल नीलम अनु सुलोचना अनीता प्रेमलता रिंपल आदि महिलाएं मंदिर में उपस्थित थे।