महिला मंडल ने रंगोली बना कर दिया पर्यावरण संदेश

अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
महिला मंडल ने रंगोली बना कर दिया पर्यावरण संदेश

अजमेर । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की अजयमेरु प्रदेश इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आकर्षक रंगोली बना कर आमजन को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया । महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित मसाला चौक में आर्टिस्ट अंतिमिका राजपुरोहित एवम उनकी टीम द्वारा पर्यावरण पर आकर्षक रंगोली बनाई गई । सांस्कृतिक सचिव अमिता बोरा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता विजय, कोटा ने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ हवा और वातावरण चाहिए तो हरियाली को अपनाना होगा । प्रकृति को जितना हम बचा सकते है, दे सकते है प्रकृति हमे उसका दुगना फल देगी । मसाला चौक मै आगंतुकों को दैनिक उपयोग में प्लास्टिक बहिष्कार के लिए जागरूक किया । साथ ही दुकानदारों को भी समझाइस की गई कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करे । इस अवसर पर विष्णुकांता विजयवर्गीय ने आकर्षक रंगोली बनाने पर अंतिमिका, अंजली राजपुरोहित, अक्षिता वर्मा, हर्षिता सैनी, कनिका सतारवाला का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया । कार्यक्रम में अनिता विजयवर्गीय, शारदा विजयवर्गीय, अनुराधा विजयवर्गीय, आभा गांधी, रवि विजयवर्गीय, जगदीश विजयवर्गीय, राजेन्द्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिल्कीपुर के तीन लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी, विंध्या प्रसाद तिवारी व रामकुमार पांडे निलंबित

Tue Jun 7 , 2022
अयोध्या :————-मिल्कीपुर के तीन लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी, विंध्या प्रसाद तिवारी व रामकुमार पांडे निलंबितविभागीय कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता का लगा आरोपमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याजनपद के मिल्कीपुर तहसील में तैनात लेखपाल को विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता वरतने एवं लापरवाही के आरोप में एसडीएम मिल्कीपुर ने तहसील क्षेत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement