बिहार:सिमराहा के मानिकपुर टावर चौक पर टला बड़ा हादसा

सिमराहा के मानिकपुर टावर चौक पर टला बड़ा हादसा

अफरातफरी के क्रम में आधा दर्जन यात्री घायल

सिमराहा (अररिया)
सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर टावर चौक के पास शनिवार दोपहर बसमतिया से अररिया जा रही अंजन रोडवेज नामक बस संख्या बीआर 11 एम 9198 में इंजन में अंदरूनी खराबी के कारण अचानक धुवाँ निकलने लगा। जब तक गाड़ी चालक व यात्री कुछ समझ पाते तब तक पूरा बस धुवाँ से भर गया। बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जान बचाने की जद्दोजहद में गोद में बच्चा लिए महिला तक बस की खिड़कियों से सड़क पर कूदने लगी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस में सवार यात्रियों को खिड़की का सीसा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस अफरा तफरी के दौरान एक महिला साहित तीन चार यात्रियों को चोटें आई। इनमें एक व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई तथा दुसरे का हाथ टूट गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से चिकित्सा हेतू अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बस में आग लगने की बात फैल गई। सूचना पर अररिया से अग्निशामक यंत्र भी पहुंचा। बस चालक मो असफाक ने बताया कि बस पर लगभग 40 यात्री सवार थे। बस पैसेंजर को उतरने के लिए मानिकपुर टावर चौक पर रुकी थी। इसी बीच बस में लगे उपकरण टर्बो की खराबी के कारण घटना हुई।
अररिया फोटो नंबर 2 बस में धुवां निकलते हुए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:यूरिया खाद कालाबाजारी के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

Sun Feb 20 , 2022
यूरिया खाद कालाबाजारी के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज सिमराहा (अररिया) थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत के ग्रामीणों व किसानों के सहयोग से महेंद्रा ट्रैक्टर संख्या बीआर 11 जी सी 0157 पर पुर्णिया रैक से फारबिसगंज ले जा रहे 225 बोरी यूरिया खाद में से 114 बोरी […]

You May Like

Breaking News

advertisement