दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बिथरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को एक बस ट्रेक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकरा गई जिसमें 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बस मेरठ ले शामली से सवारी लेकर लखीमपुर जा रहा थी। इसी दौरान बस सुबह बिथरी थाना क्षेत्र के कमुआ गांव के पास पहुंची थी तभी एक ट्रेक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में बस एक पेड़ से जा टकराई । जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके सवारियों को क्षत्रिग्रस्त बस से निकाला। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत की नाजुक है , जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना है। अन्य घायलों का बरेली के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीओ हाईवे नितिन कुमार के मुताबिक बिथरी थाना में शनिवार सुबह 5 बजे एक बस पेड़ से जा टकराई । जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू करके क्षतिग्रस्त बस से निकालने के साथ अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों को सूचना देने के साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।