वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर रेलवे की प्रमुख उपलब्धियां

वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर रेलवे की प्रमुख उपलब्धियां

फिरोजपुर 03 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने बताया कि विभिन्न बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में माल लदान, यात्री, पार्सल और अन्य कोचिंग आय में उल्‍लेखनीय उपलब्‍धियां हासिल की हैं । उत्तर रेलवे ने भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलों को पीछे छोड़ते हुए यात्री, अन्य कोचिंग और पार्सल आय में पहला स्थान हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान यात्री और पार्सल सेगमेंट में उत्तर रेलवे का यह अब तक का ऐतिहासिक और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर रेलवे की उपलब्धियों की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं:

∙ वर्ष 2022-23 में 65.05 एमटी की मूल माल ढुलाई हासिल कर 0.43% की वृद्धि के साथ 0.36 एमटी लक्ष्य का आंकड़ा पार किया ।
∙ वर्ष 2022-23 में उर्वरक में 9.22% और अन्य वस्तु लोडिंग में 27.9% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ उर्वरक में 7.93 एमटी और अन्य वस्तुओं में 7.37 एमटी लदान हासिल किया गया ।
∙ वित्त वर्ष 2021-2022 में 1022 रेक (1.34 एमटी) की तुलना में वित्त वर्ष 2022-2023 में 1646 (2.20 एमटी) ऑटो रेक लोड किए गए, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 64.04% अधिक है।
∙ वर्ष 2021-22 में 36 रेक की तुलना में 2022-23 में फ्लाई ऐश में 358% वृद्धि दर्ज करते हुए 165 रेक (0.67 एमटी) फ्लाई ऐश का लदान किया गया।
∙ वर्ष 2021-22 में 48 रेक की तुलना में वर्ष 2022-23 में 77% की वृद्धि के साथ टिम्बर वेस्ट के 84 रेक (0.13 एमटी) लोड किए गए।
∙ वित्त वर्ष 2022-23 में पीस मील यातायात में 8889 वैगनों (0.60 एमटी) का रिकॉर्ड लदान किया गया ।
∙ वित्त वर्ष 2021-2022 में 110.84 एमटी के मुकाबले वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में कार्गो अनलोडिंग में 22.84% की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 136.16 एमटी कार्गो अनलोडिंग की गई ।
∙ वर्ष 2021-22 में 58362 की तुलना में वर्ष 2022-23 में 69873 मिलियन के साथ एनटीकेएम में 19.72% की वृद्धि।
∙ वित्त वर्ष 2021-2022 में 2721 लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की तुलना में वर्ष 2022-23 में 185.34% की वृद्धि के साथ 7764 लंबी दूरी की ट्रेनें चलाईं गईं ।
∙ यात्री और अन्य कोचिंग आय में नए रिकॉर्ड दर्ज किये गए ।
∙ वित्‍तीय वर्ष 2022-2023 में यात्री आय से 11043.49 करोड़ रुपये, अन्य कोचिंग आय से 1104.04 करोड़ रुपये और विविध आय से 471.81 करोड़ रुपये अर्जित किए गए, जबकि वर्ष 2021-22 में यह क्रमशः 6933.91 करोड़ रुपये, 779.94 करोड़ रुपये और 228.49 करोड़ रुपये थी ।
∙ वित्त वर्ष 2021-22 में 10355.75 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में 28.58% की वृद्धि के साथ 11294.62 करोड़ रुपये की विभाजित माल आय अर्जित की गई ।

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने इस उपलब्‍धि के लिए रेलवे ग्राहकों का आभार व्‍यक्‍त किया और इस उपलब्‍धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, मांगों को ना मानने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

Tue Apr 4 , 2023
बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, मांगों को ना मानने पर करेंगे बड़ा आंदोलन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अस्थाई कर्मचारियों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement