प्रित्यूष त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी (नगर )द्वितीय द्वारा बड़ी कार्रवाई एक जेसीबी मशीन व दो अवैध खनन की, ट्रैक्टर ट्राली व पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में प्रित्यूष त्रिपाठी ‌क्षेत्राधिकारी नगर( द्वितीय) ने सुबह 5 बजे थाना सीबीगंज क्षेत्र के गाँव परधोली व सनईयारानी में ग्रामीणों की कई दिनों से आ रही खनन माफियाओं की जेसीबी ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा खनन करते हुए गांव व नगर की सड़कों पर धूल उड़ाते हुए तेज रफ्तार व लापरवाही से फर्राटा भरती दौड़ रही हैं। जिनकी बात का , विश्वास करते हुए व जानकारी सही होने का भरोसा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय थाना सीबीगंज क्षेत्र में सुबह 5 बजे से ही अकेले ही अपनी टीम के साथ गाँव की तरफ निकल पड़े और अवैध मिट्टी खनन कर रही मिनी जे.सी.बी. मशीन व दो ओवर लोड़ मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली द्वारा पांचों अभियुक्तों को खनन करते हूए देख लिया तथा रुकने को कहा तभी जेसीबी मशीन व अवैध मिट्टी खनन कर रहे खनन माफिया मय वाहन के भागने लगे। जिन्हें क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व उनकी टीम ने बमुश्किल दौड़कर दूसरे खेत के रास्ते पर पकड़ लिया। तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व उनकी टीम ने खनन कर रहे,पांच अभियुक्तों सहित जेसीबी व मिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया। तथा चारों खनन कर रहे अभियुक्तों को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया । तथा पूछताछ में पांचो ने अपने नाम असरार खां पुत्र बाले खां निवासी विवियापुर, नूर मोहम्मद पुत्र असगर निवासी विवियापुर, राशिद खान पुत्र असगर विवियापुर,संजीव यादव पुत्र रामसिंह भोजीपुरा,तथा अभिषेक पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सनईयारानी सीबीगंज है। तथा जिनको छुड़ाने के लिए ग्राम प्रधान व उनके साथ कुछ अन्य लोग थाना सीबीगंज पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय से छुड़ाने के बाबत मिलने पहुंचे जिसको क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय प्रित्यूष त्रिपाठी ने छोड़ने से साफ तौर पर मना दिया गया। तथा वहीं क्षेत्राधिकार (नगर) द्वितीय ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राफियां, जेसीबी मशीन तथा पकड़े गए पांच अभियुक्तों की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दी जा चुकी है । अब इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तथा क्षेत्र में अगर बिना परमीशन करते कोई भी अवैध मिट्टी ,बालू की ट्रैक्टर – ट्राली, जेसीबी पकड़ी गई। तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जनपद पुलिस द्वारा की जाएगी । तथा किसी भी अवैध खनन माफियाओं को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। चाहे वह कितनी भी पहुँच वाला क्यों न हो। तथा वही खनन करे जिसके पास शासन /प्रशासन की नियमानुसार परमीशन हो । तो आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी । तथा बिना परमीशन के अगर कोई भी अवैध खनन करते पाकड़ा गया। तो नियमानुसार कठोर वैधानिक कानूनी कार्रवाई जिला पुलिस प्रशासन/शासन द्वारा की जाएगी ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी एवं स्वामी हरि ओम महाराज ने देश की मजबूती के लिए दी प्रेरणा

Wed Mar 13 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रहा है 101 वां मां त्रिपुरा सुंदरी महायज्ञ। कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : संत महापुरुषों की प्रेरणा से मजबूत भारतवर्ष का निर्माण होगा। भारत में समाज की मजबूती के लिए हमें धर्म का अनुसरण करना होगा। जग ज्योति दरबार व जग ज्योति सेवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement