आज़मगढ़:डी कम्पनी लीडर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत आठ लोगों पर की बडी कार्रवाई

आजमगढ़। अपराधियों के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली ने प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में शामिल गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू समेत आठ लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अस्तित्व विहीन फार्मेसी कालेज का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने माफिया कुंटू सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सगड़ी क्षेत्र के विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू के साथ ही बीते 6 जनवरी को लखनऊ के कठौता चौराहे के समीप मऊ जनपद के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की हत्या में नामजद टॉप टेन अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू के खिलाफ सबूत जुटाने में जुटी पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। बताते हैं कि सगड़ी क्षेत्र के खरास्ती पुर गांव में गैंगस्टर कुंटू सिंह द्वारा गिरजाशंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा था। इसके साथ ही उक्त गैंग लीडर के द्वारा सगड़ी क्षेत्र में ही अवैध तरीके से निजी पालिटेक्निक कालेज भी संचालित किया जा रहा था,जिसे पुलिस ने विगत 19 मार्च को ध्वस्त करा दिया। कुंटू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस द्वारा साढ़े बारह करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। पुलिस द्वारा कराई गई जांच पता चला कि खरास्तीपुर गांव में स्थित डिग्री कालेज के भवन को फर्जी तरीके से प्रदर्शित करते हुए कुंटू सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा मां विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया। जबकि कालेज का अस्तित्व केवल कागजों पर दर्शाया गया है और वास्तविक धरातल पर कुछ भी नहीं है। पुलिस ने इसे घोर आपराधिक कृत्य की श्रेणी में माना और इस मामले में फार्मेसी कालेज के संचालन हेतु बनी कमेटी के साथ ही रजिस्ट्रेशन से पूर्व की गई जांच में शामिल लोगों को भी दोषी माना है। इस मामले में गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली में कुल आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपित किए गए लोगों में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, शिवप्रकाश यादव, सचिव बालकरन यादव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, शिवेज कुमार सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह एवं राम करन सिंह शामिल बताए गए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कोटेदार की मनमर्जी से राशन धारक परेशान

Fri Jun 25 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी अमर सिंह कोटेदार की मनमर्जी से राशन धारक परेशान हसेरन ब्लाक मुख्यालय के ग्राम पंचायत कंसुआ के मजरा मझपुर्वा के राशन धारक ने बताया कोटेदार द्वारा राशन ना देने की धमकी दी जाती है कार्ड धारको ने बताया कोटेदार अमर सिंह […]

You May Like

advertisement