पूर्णिया में बड़ी घटना जदयू नेता के बड़े भाई सहित भाभी और भतीजी की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

— पूर्णियां
रिपोर्ट — एम एन बादल
–पूर्णिया में जदयू नेता के बड़े भाई नवीन कुशवाहा उनकी पत्नी माला देवी और बेटी तनु प्रिया की मौत एक सवाल खड़ा कर रहा है लेकिन जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के अनुसार उनकी भाभी और भतीजी सीढ़ी से फिसल गई जिसे बचाने के लिए नवीन कुशवाहा ने कोशिश की उसके बाद उनका भी पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गई जिसको लेकर उसकी पत्नी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकती और उनका हार्ट अटैक हो गया उपचार हेतु उन्हें शहर के गैलेक्सी हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव धमधाह से विधायक प्रत्याशी लेसी सिंह मेयर पति जितेंद्र यादव अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है यह घटना उनके पूर्णिया आवास के हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत यूरोपियन कालोनी में घटी है नवीन कुशवाहा पूर्णिया लोकसभा से बसपा के टिकट पर 2009 में प्रत्याशी रहे है साथ धमदाहा विधानसभा से उन्होंने विधान सभा का भी चुनाव लड़ा था




