एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 48 सिलेंडर बरामद किए।

एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 48 सिलेंडर बरामद किए।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड के किच्छा में स्पेशल टास्क फोर्स(एस.टी.एफ.)ने छापेमारी कर एक दुकान से 48 ऑक्सिजन सिलेंडर और ऑक्सिजन फ्लो मीटर बरामद किए । छापेमारी के दौरान मौजूद ग्राहक ने बताया कि दुकानदार रिफिलिंग के ₹4000/= से ₹5000/= रुपये तक ले रहा था ।
कोविड-19 की दूसरी लहार में मरीजों की सांसों की डोर बांधे रखने के लिए जरूरी ऑक्सिजन सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरों के बीच उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का नाम भी सामने आया । सतर्क एस.टी.एफ. ने तत्काल प्लान कर इसपर सूचना जुटाई और मंगलवार शाम छापेमारी कर एक दुकान से भरी मरता में ऑक्सिजन सिलेंडर और उसके इस्तेमाल में काम आने वाले उपकरण बरामद किए ।देशभर में ऑक्सिजन की भारी किल्लत के बीच इस कालाबाजारी में ऑक्सिजन खरीदने पहुंचे ग्राहक भी मिलने लाजमी थे । उन्होंने भी अपनी जरूरत के साथ मजबूरी में कालाबाजारी के रेट बताए । ग्राहकों ने बताया कि दुकानदार एक सिलेंडर रिफिलिंग के उनसे चार हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक मांग रहा है । पुलिस टीम, एस.टी.एफ. और सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने तत्काल अली वैल्डिंग सेंटर एंड रिपेयर सेंटर पर छापेमारी कर 48 ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किये। पुलिस ने किच्छा निवासी आरोपी दुकानदार को माल समेत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज कस्बें का चक्रमण कर तहसीलदार सगड़ी व एस आई ओमप्रकाश यादवने जाना हाल

Wed May 5 , 2021
वीवी न्यूज संवाददाता राजकुमार जायसवाल बिलरियागंज/ कस्बा बिलरियागंज में तहसीलदार सगड़ी व एस आई ओमप्रकाश यादव ने कस्बे में भ्रमण कर कर्फ्यू का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान कस्बा खास बाजार कासिमगंज सहाबुद्दीनपुर नसीरपुर जैगहा नया चौक सहित पुरे कस्बे की दुकानें बंद मिलीं कर्फ्यू को देखते व शासन की […]

You May Like

advertisement