भव्य कार्यक्रम उद्यमसागर 2024 में माल्यार्थ फाउंडेशन की भूमिका

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : दिल्ली में राष्ट्रीय संस्था माल्यार्थ फाउंडेशन द्वारा एन. जी. ओ. सहभागी के रूप में  जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप तथा बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंट काउंसिल के सहयोग से एक भव्य उद्यम समागम समारोह आयोजित किया गया जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक बरेली के अंतर्राष्ट्रीय कवि आचार्य देवेंद्र देव विशेष रूप से उपस्थित हुए।
उक्त अविस्मरणीय कार्यक्रम संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  फरीदाबाद निवासी श्री उदितेन्दु वर्मा के दिशा निर्देशन में बहुत ही सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे अध्यक्ष एन.ई.टी.एफ. रहे।
उल्लेखनीय है कि माल्यार्थ फाउंडेशन लगभग 14 प्रदेशों में कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, कला, साहित्य, अध्यात्म, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि अनेकों क्षेत्रों में सफलतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में यह पहला अति भव्य कार्यक्रम उद्यमिता को बढ़ावा देने और जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। आज के बदलते परिवेश और वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए  युवा पीढ़ी को उद्यमिता एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान कर प्रोत्साहित करने और उनका मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से माल्यार्थ फाउंडेशन संकल्पित है। जिसमें वह अपना संदेश हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों तक पहुंचाने में पूर्णतया सफल रही।
उक्त कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश की अनेकों स्टार्टअप कंपनियां के पदाधिकारियों ने भागीदारी की तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान किया,साथ ही स्टार्टअप बाजार, स्टार्टअप पिच कंपटीशन एवं पैनल डिस्कशन भी आयोजित किए गए।
इन समस्त कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक जे.एन.यू. के प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम बंसल थे जिन्हें उनके योगदान हेतु मुख्य संरक्षक आचार्य देवेंद्र देव एवं माल्यार्थ दिल्ली प्रदेश संयोजक कवि ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ द्वारा सम्मानित भी किया गया।
मुख्य संरक्षक आचार्य देवेंद्र ने लगभग 40 कंपनियों के उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रबोधित किया तथा उन्हें सम्मानित भी किया।
इस अविस्मरणीय भव्य कार्यक्रम में माल्यार्थ फाउंडेशन के लक्ष्मण सिंह पवार, आकांक्षा, निधि बहल वत्स,अंकित कुमार, शुभांकर सिंह, ट्विंकल शर्मा, राहुल गुप्ता, सुधांशु पाल, अश्वनी पाल, सुरेंद्र त्यागी, रवि, दीपिका देशावर, शैलेश देशावर एवं राहुल गुप्ता आदि पदाधिकारीयों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर माल्यार्थ द्वारा स्टार्टअप पिच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बीपीएच मोबिलिटी के डायरेक्टर सुधांशु पाल एवम अश्वनी पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंत में माल्यार्थ फाउंडेशन दिल्ली प्रदेश संयोजक ऋषि कुमार शर्मा द्वारा धन्यबाद ज्ञापन देते हुए आगामी उद्यमसागर 2025 के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर लाभान्वित करने हेतु आह्वाहन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रज़वी परचम से तीन रोज़ा उर्से रज़वी का आगाज़। दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां ने अदा की रस्म

Fri Aug 30 , 2024
देर रात तक जारी रहा नातिया मुशायरा दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी का 106 वा उर्से रज़वी का आगाज़ परचम कुशाई की रस्म के साथ हो गया। रात में नातिया मुशायरा व हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। उर्स की सभी […]

You May Like

advertisement