मनुष्य को सदा सत्संग सरोवर मे स्नान करना चाहिए:अनिल शास्त्री।

मनुष्य को सदा सत्संग सरोवर मे स्नान करना चाहिए:अनिल शास्त्री।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 19 फरवरी :- गौ गीता गायत्री सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन लोटस ग्रीन सिटी में किया गया। कथा के पाँचवे दिवस में समिति के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत प्रवक्ता अनिल कुमार शास्त्री वेदाचार्य ने उपस्थित श्रोताओं को प्रवचन में बताया की श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को ही नहीं अपितु देवताओं को भी पूर्णतया तृप्त कर देती है। उतना ही नहीं जो नर नारी श्रीमद्भागवत महापुराण सात्विक ब्राह्मण को समर्पण करते हैं वह मानव सदा वैकुंठ में निवास करते हैं । कथावाचक अनिल शास्त्री ने कहा कि जिस घर में भागवत जी रहते हैं वहां सदा भगवान श्री कृष्ण का निवास होता है। उस घर को यमराज देखते तक नहीं है। मैं थोड़ा भी संशय नहीं है ऐसा भागवत कार लिखते हैं। पंचम दिवस में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ग्रीन सिटी के निवासी लोग कन्हैया के प्रति समर्पण भाव रखते हुए दिखलाई पड़ रहे थे । लोगों ने अपने-अपने घरों से मक्खन, मिश्री, टॉफी, फल, मिष्ठान भगवान श्री कृष्ण को समर्पण करने के लिए लाए । इन्हीं सभी वस्तुओं को भोग लगाकर भक्तों में वितरण किया गया इस कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित रंगनाथ त्रिपाठी ने पूजन कराया। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजन सोनी कीर्ति सोनी परिवार सहित बालकृष्ण भगवान को कथा भागवत जी को पूजन अर्चन व आरती किया राजीव मित्तल, स्वीटी मित्तल, राममूर्ति शर्मा, सौरभ चौधरी, डॉ आनंद सिंह, राजेश शर्मा शिक्षक, डॉ रिषी शर्मा, डॉ नरेंद्र सिंह, सुरेश सैनी कुक्कू, राजीव मित्तल, स्वीटी मित्तल, बलवान तंवर, राजन सोनी प्रवीण बधवा सुषमा देवी अमनदीप कौर, भावना देवी, मिरा सिंह ,राज देवी, प्रवीण देवी, सरिता देवी, कीर्ति सोनी राज देवी गोविंद तिवारी, बालकिशन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत में पैकेजिंग उद्योग पसार रहा है पैर : प्रो. अनायत।

Fri Feb 19 , 2021
भारत में पैकेजिंग उद्योग पसार रहा है पैर : प्रो. अनायत। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुवि के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित। कुरुक्षेत्र, 19 फरवरी:- दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार अनायत ने कहा […]

You May Like

advertisement