दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों हेतु प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों हेतु प्रबंधन समिति की समीक्षा करते हुये भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को उप निदेशक समाज कल्याण ने अवगत कराया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय आंवला के ग्राम मनौना व भोजीपुरा के ग्राम गोपालपुर में बालिकाओं हेतु नाश्ता एवं भोजन के लिये एक कमेटी गठित किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं आर0ई0एस0 के अभियंता की टीम बनाकर उसकी जांच अवश्य करायी जाये और विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहें इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक समाज कल्याण अजय वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।