रास’23 में मनोज तिवारी ने की शिरकत, छात्रों द्वारा लोक संगीत एवं नृत्य कला के अद्भुत प्रदर्शन के कायल हुए सभी अतिथिगण

रास’23 में मनोज तिवारी ने की शिरकत, छात्रों द्वारा लोक संगीत एवं नृत्य कला के अद्भुत प्रदर्शन के कायल हुए सभी अतिथिगण।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल।
दूरभाष – 9416191877

नई दिल्ली : जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की भारतीय लोक नृत्य सोसायटी झंकार द्वारा आयोजित रास ’23 में सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं राजनेता मनोज तिवारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विभिन्न विश्विद्यालयों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं भारतीय लोक कलाओं की अद्भुत प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात एक के बाद एक विभिन्न लोकगीतों की जीवंत प्रस्तुतियां हुईं। इसमें डीयू और गैर- डीयू कॉलेजों से कुल 20 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों द्वारा मैथली, राजस्थानी, पंजाबी, पहाड़ी आदि विभिन्न प्रकार के लोक गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठित क्षण लैंप लाइटनिंग से हुई, उसके बाद सारंग द्वारा प्रार्थना और कुलगीत प्रस्तुत किया गया। फिर जेडीएमसी प्रिंसिपल, मनोज तिवारी और निर्णायकों ने अपने भाषणों के माध्यम से कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, उन्होंने प्रिंसिपल, मुख्य अतिथि, न्यायाधीशों और सोसायटी के संयोजकों यानी जयंती मैडम, सिपू मैडम और शिवानी मैडम को सम्मानित किया। झंकार के सदस्यों द्वारा रास नामक एक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो भगवान कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी से जुड़ा एक पारंपरिक लोक नृत्य है। यह भारत के वृन्दावन क्षेत्र में भगवान कृष्ण और गोपियों (ग्वालों) द्वारा किया जाने वाला एक आनंददायक और जीवंत नृत्य है। यह राधा और कृष्ण के बीच दिव्य प्रेम और भक्ति का प्रतीक है।
कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. किरण तिवारी सहर, डॉ. प्रेरणा अरोड़ा और डॉ. गुरिंदर सिंह हरनाल थे। सभी प्रदर्शनों के बाद, न्यायाधीशों ने कार्यक्रम के बारे में बात की और विजेताओं की घोषणा भी की। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत इतने सारे अलग-अलग और अद्भुत लोक गीत रूपों को देखकर वे काफी आश्चर्यचकित हुए।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया और सभी कलाकारों की मेहनत को खूब सराहा। विजयताओं को पुरुस्कार राशि भी दी गई जो की ग्रुप में प्रथम स्थान के लिए 2000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 1500 रुपये और तीसरे स्थान के लिए 1000 रुपये। और सोलो रु. प्रथम स्थान के लिए 1500 रु. दूसरे स्थान के लिए 1000 रु. तीसरे स्थान के लिए 500 (दो स्थान धारक थे) विशेष उल्लेख के लिए हैम्पर।
अंत में, संयोजकों ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में उनके योगदान और भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद दिया और समूह फोटो के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी ज़ोरदार टक्कर, दो लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर

Tue Sep 26 , 2023
ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी ज़ोरदार टक्कर, दो लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के गांव ठिरिया खेतल के पास गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। […]

You May Like

Breaking News

advertisement