उतराखंड: भूस्खलन से दहला प्रदेश का ये गाँव, कई मकान खतरे के जद में,

चमोली -उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ के कारण कही मकान दरक रहे है तो कही लैंड स्लाइड , बिन बरसात के ही यहां पहाड़ दरकने लगे है । ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का है । यहाँ आज सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सुबह करीब 8 बजे गांव के एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन होने लगा । भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया है,

भूस्खलन होने से दो गौशाला और तीन शौचालय भी छतिग्रस्त हो गए । इस पूरी घटना का वीडियो पास खड़े कुछ युवकों द्वारा बना दिया गया । सोशियल मीडिया में तेजी के साथ फैल रही इस वीडियो का रुद्रप्रयाग जिला प्रशाास ने संज्ञान लिया और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार मंजू रावत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके के लिए रवाना हुए । सूचना पर डीडीआरएफ और याईएमएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुची । तहशीलदार मंजू रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया।

तहशीलदार के निर्देशों पर तुरन्त राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया । राजस्व निरीक्षक दिनेश रावत भी मौके पर पहुचे । तहशीलदार मंजू रावत ने कहा कि 11 परिवारों को के कुल 62 लोगो को शिफ्ट किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए अन्य स्थानों पर रहने खाने की ब्यवथा की जा रही है । तहशीदार मंजू रावत ने कहा कि इस घटना में 2 गौशाला और तीन शौचालय क्षतिग्रस्त हुए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई छात्रों से भरी स्कूल बस, छात्रा की मौत,

Mon Feb 28 , 2022
देहरादून:कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों को लेकर जा रही बस अचानक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर घायल हो गया है। घायल छात्र का जीवनगढ़ के एक अस्पताल में उपचार […]

You May Like

Breaking News

advertisement