जालौन: प्रधानी मे वोट को लेकर कई अभद्रता

” कोंचजालौन त्रियस्त्रीय पंचायती चुनाव सम्पन्न तो हो गए लेकिन अपने पीछे तमाम रंजिशें बोटरों को छोड़ गए जिसमें उम्मीदवार बोट न देने का इल्जाम बोटरों पर लगाते हुए उन्हें धमकाते हुए अभद्र व्योहार कर रहे हैं ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह मतदाता को अपने मत का संरक्षण सुनिश्चित करवाये ऐसा ही एक मामला दिन सोमवार को ग्राम बिरगुवां बुजुर्ग में देखने को मिला जब गनेशी पत्नी स्व प्रभुदयाल ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 18 जुलाई 2021 समय करीब दोपहर 3 बजे की है जब मै दरवाजे पर बैठी थी तभी ग्राम के ही निबासी रूप किशोर पुत्र बद्दी शराब पीकर आये और ग्राम प्रधानी में बोट न देने का उलाहना देने लगे और बोले कि जिन्हें तुमने वोट दिया है वह तुम्हे रसगुल्ला खिलायेगा और इतना कहते ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए हो हल्ला सुनकर राहगीरों ने बीच बचाव करवाया तो उक्त व्यक्ति देख लेने की धमकी देते हुए भाग गया और जाते जाते दरवाजे से निकलने पर सर फोड़ देने की धमकी दी गनेशी ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की “

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परी कल्चर सोसायटी के प्रॉग्राम में पहुँचे शकील अमरोही डायरेक्टर प्रड्यूसर

Mon Jul 19 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट जाने माने फ़िल्म डायरेक्टर ओर प्रड्यूसर शकील अमरोही जी अपने साथियों के साथ परी कल्चर सोसाइटी के प्रॉग्राम में पहुँचे जहां ओगनाइज़र किरण जी और BK कौशिक जी के द्वारा शकील जी और उनके सभी साथीयो को शाल ओर शील्ड से सम्मानित किया गया ।शकील अमरोही जी […]

You May Like

Breaking News

advertisement