कोरोना काल मे भी फीस के लिए मनमानी को लेकर कई आनलाईन मीटिंग

नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
कोरोना काल मे भी फीस के लिए मनमानी ओर छात्रों, अभिभावको का उत्पीड़न करने वाले निजी स्कूलो पर कार्य वाही किये जायें जाने के लिए अभियान चला रहे संगठन पब्लिक स्कूल अभीभावक संघ की ऑनलाइन बैठक आज गूगल मीट पर हुई। बैठक में कुछ स्कुलो में अभिभावको को बुलाकर स्कूल प्रबंधन के दुआरा अभिभावको से दुर्व्यहवहार किये जाने की जानकारी एक अभीभावक ने दी। सेंट मेरी एकेडमी मेरठ केंट में आर्थिक रूप से परेशान अभीभावक कपिल शर्मा ने अपने पुत्र अग्रिम शर्मा की कक्षा 8 की टी सी मांगी, तो स्कूल में टी सी के लिए अग्रिम 3 माह की फीस की मांग की गई, जबकि पिछ्ली कोई कोई फीस बकाया नही थी, पूरी फीस लेने के बाद ही उनके पुत्र का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इस अवैध मांग का विरोध करने पर स्कूल में उनको अपमानित किया गया। सेंट थोमश अंग्रेजी मीडियम, ओर फ़्लोरा डेल्स पब्लिक स्कूल में शासन आदेश आ जाने के बाद भी फीस में तरह तरह से चार्ज जोड़ कर छात्रों अभिभावको पर एक साथ सम्पूर्ण फीस देने के लिए दवाब बना रहे हैं, ओर इन दोनों स्कुलो में फीस की वजह से छात्रों को ग्रुप से रिमूव कर शिक्षा से वंचित कर दिया है, ओर बार बार निवेदन करने पर भी नही जोड़ रहे हैं और न ही अबिभावको कि परेशानी सुन रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस तरह टी सी के बदले अवैध शुल्क की मांग करने वाले ओर शासन आदेश का उल्लंघघन करने वाले स्कूलो की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी, तथा यह मांग की जायेगी कि जिला शुल्क नियामक सीमिति का पुनर्गठन शीघ्र किया जाए, जिससे अभिभावको का उत्पीड़न करने वाले स्कुलो पर कार्यवाही की जा सके। बैठक में यह भी मांग की गई कि ऑनलाइन पढ़ाई का स्तर तय कर ऑनलाइन पढ़ाई की फीस भी तय की जाए क्योंकि सभी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई के बदले भी सम्पूर्ण फीस देने का दवाब बना रहे हैं। अभीभावक संघ के अध्यक्ष कपिलराज शर्मा ने इस मानले जिला अधिकारी से दखल देकर शासन आदेश का उल्लंघन करने वाले अभिभाबको का उतिपडन करने वाले स्कुलो पर तुरन्त दण्डात्मक कार्यवाही कर मान्यता समाप्त किये जाने की मांग की। आज की बैठक में संगठन के अध्यक्ष कपिलराज शर्मा के अलावा अंकित गौतम, किसान नेता कुलदीप त्यागी, सुशील गौड़ एडवोकेट, आशीष शंकर, श्रीमती काजल, पुष्कर चौहान, अशोक सिवाच, संजय भारद्वाज, नवीन गोयल, विकास शर्मा, वरुण सिरोही, रुपाली रस्तोगी, राजा राम, कुलदीप सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र ध्यानी, डॉ0 जवाहर लाल आदि शामिल रहे।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बढ़ती महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में किया एक दिवसीय उपवास

Sun May 30 , 2021
रिपोर्टर- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी बढ़ती महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज एक दिवसीय उपवास किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड काल में सरकार प्रदेश के अंदर […]

You May Like

advertisement