दरगाह से मरकज़ी कलेंडर व रमज़ान की जंत्री (सहरी व इफ्तार का टाइम) जारी

दीपक शर्मा( संवाददाता)

बरेली : मुक़द्दस महीना रमज़ान का आगाज़ 12 या 13 मार्च को हो जाएगा। रमज़ान को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मस्जिदों में तरावीह के लिए हाफिज़ नियुक्त किये जा रहे है। रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। सहरी व इफ्तार की समय सारिणी (जंत्री) के साथ कलेंडर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने जारी कर दिया। जिसमें पहले रोज़े से आखिरी रोज़े तक सहरी व इफ्तार का वक़्त दर्शाया गया। इस वर्ष पहली सहरी सुबह 05 बजकर 04 मिनट और पहला इफ्तार 6 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस तरह पहला रोज़ा 13 घंटे 19 मिनट का और आखिरी रोज़ा रोज़ा 14 घंटे 14 मिनट का होगा।
दरगाह के वरिष्ठ मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि जंत्री के अलावा मरकज़ी रेहाने मिल्लत कलैंडर भी जारी किया गया है। जिसमें साल भर होने वाले मुसलमानों के त्यौहार व देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख भी दर्शायी गयी है।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि रोज़ा व इफ्तार की दुआ के अलावा सदक़ा-ए-फित्र,एतेकाफ,तरकीब नमाज़ ईद,फ़ज़ाइल रमज़ान,नमाज़-ए-तरावीह व मकरुआत रोज़ा आदि का मसला भी कलैंडर में दिया गया है। मरकज़ी रेहाने मिल्लत कलैंडर को देश-विदेश में अक़ीदमंदो व मुरीदों को सोशल मीडिया व डाक द्वारा भेजा जा रहा है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के जनपदों में अच्छादित विद्यालयों में प्रस्तावित निर्माण व मरम्मत कार्यों का किया शिलान्यास

Mon Mar 4 , 2024
बरेली : माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के जनपदों में ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के अंतर्गत आज ₹1,735 लाख से 26 राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, स्वच्छ पेयजल, बालक/बालिका शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष, मल्टीपर्पज हॉल का शिलान्यास तथा ₹7.58 करोड़ से 141 राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में […]

You May Like

Breaking News

advertisement