अम्बेडकर नगर: बन्दरो के आतंक से बाजारवासी परेशान

बन्दरो के आतंक से बाजारवासी परेशान

अब तक आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल किया बन्दरो ने

देवरिया बाजार (अंबेडकरनगर)| थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत देवरिया बाजार में बंदरों के आतंक से बाजारवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लगभग आधा दर्जन लोगों को बन्दरो ने काट लिया है जिनका इलाज चल रहा है । मालूम हो देवरिया बाजार में बंदरों के आतंक का शिकार राकेश प्रजापति,ईश्वरदत्त चौवे, रामबिलास बर्मा सहित कई राहगीर भी बन्दरो के काटने से घायल हो चुके हैं ।बन्दरो के आतंक का आलम यह है कि छतों पर लगे एंटीना, फल बिक्रेताओं के फल , टीनशेड पर छलांग लगाने से टीनशेड टूट जा रहे हैं तो वही सब्जी की खेती किये बाजारवासियों की सब्जी की फसल को तहस नहस कर दे रहे हैं ।बन्दरो के आतंक से परेशान बाजारवासियों ने इसकी शिकायत वनविभाग के कर्मचारियों से भी किया परन्तु वनविभाग मूकदर्शक बना हुआ है । बाजारवासी राकेश तिवारी, रिंकू चतुर्वेदी, संजय शर्मा, बिट्टू यादव, हरीश दूबे,समशेर सिंह राजपूत आदि दुकानदारों ने वनविभाग से बन्दरो के आतंक से अविलम्ब छुटकारा दिलाये जाने की माँग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी क्लास,

Sun Mar 20 , 2022
देहरादून: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर उत्तराखंड के पांच हजार सरकारी स्कूलों में एक जुलाई से प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ये वो स्कूल हैं, जिनके परिसरों पर आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहे हैं। आंगनबाड़ी में आने वाले छात्रों को प्री-प्राइमरी में अक्षर और संख्या ज्ञान कराया जाएगा। शिक्षा सचिव आर. […]

You May Like

advertisement