वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
शिव शक्ति मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।
कुरुक्षेत्र, 12 नवम्बर : कुरुक्षेत्र के रामनगर में गली नम्बर एक में स्थित शिव शक्ति मंदिर, में शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह करवाया गया तथा पूरी कालोनी में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक व पुजारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास की देव प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह कराकर पुण्यात्मा लोग कन्या दान का फल प्राप्त करते है । तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना गया है। तुलसी की नियमित पूजा से हमें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि तुलसी विवाह के दिन व्रत रखने का बड़ा ही महत्व है। इस दिन श्रद्धा-भक्ति और विधिपूर्वक व्रत करने से इस जन्म के साथ-साथ पूर्वजन्म के भी सारे पाप मिट जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर मंदिर के पुरोहित राकेश, रोशनी देवी, हर्ष, मुकेश, अक्षरा भटनागर, ममता भटनागर, कमलेश देवी, डॉ. वीना, राजरानी, आशा रानी, शैली शर्मा, रजनी देवी, मैंगा, सीमा, शिवानी, सन्तरो देवी, कविता, रोशनी, दत्तास परिवार, कृष्ण चंद अत्री, हर्ष कुमार, अवतार सिंह,आदि मौजूद रहे।