8 अप्रैल शहीद मंगल पाण्डेय की शहादत दिवस मनाया गया

जिला बलिया…

8 अप्रैल शहीद मंगल पाण्डेय की शहादत दिवस मनाया गया

रिपोर्ट:- , विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर .8355002336

बलिया । 1857के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मंगल पांडे के बलिदान दिवस के अवसर पर कदम चौराहा स्थित प्रतिमा के समक्ष मंगल पान्डेय के जयघोष लोगों ने किया ।गार्ड आफ ऑनर पुलिस प्रशासन के द्वारा दिया गया। झंडा तोलन जनपद के पुलिस अधीक्षक डा, बिपिन टाडा़ ने किया । झंडा तोलन के बाद राष्ट्रगान के पश्चात डा बिपिन टाड़ा ने मंगल पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये।तथा कहा कि शहीद मंगल पांडेय भारत मां के सच्चे सपूत थे उनकी कुर्बानी हमेशा यादगार रहेगी। साथ ही उनके अंदर विषम परिस्थिति में नेतृत्व करने की क्षमता अपार थी।डा टाड़ा ने जनपद वासियों से अपील किया कि बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए आपसी दूरी बनाए मास्क का प्रयोग करें तथा समय से टीकाकरण करायें। समिति के अध्यक्ष शशिकान्त चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में राजनिति में आम भारतीय को अमर शहीद मंगल पाण्डेय की बलिदान को सहेजने की जरूरत है ।ताकि समृद्धि एवं शशक्त लोकतांत्रिक भारत में आजादी के सपने समाहित हो सकें शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के सचिव राजकुमार पांडेय व आशीष त्रिवेदी ने शहीद मंगल पांडेय के यादगार में स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा ,बिपिन टाड़ा से करायें। इस अवसर पर सियाराम यादव , ,डा विश्राम यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय ,शिवानंद ओझा , साथी रामजी गुप्ता, आशीष त्रिवेदी , शिव कुमार गुप्ता ,के के पाठक, अरुण सिंह, बब्बन विद्यार्थी ,अखिलेश कुमार दुबे , संतोष तिवारी, रणजीत सिंह, श्याम विहारी पांडेय,कमलेश भारती, श्रीकान्त उपाध्याय,अवध बिहारी चौबे, दुर्गा दत्त त्रिपाठी, ददन यादव,दुर्गेश दूबे, परमात्मा पांडेय, रविशंकर पांडेय,रिंकू ओझा, विश्वनाथ चौबे, रामाशंकर तिवारी, कामेश्वर सिंह, बृजेश पाठक, रविप्रकाश, मुन्नीलाल चौबे रोशन जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर क्षेत्र के सभी अभिभावकों द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन

Fri Apr 9 , 2021
रुद्रपुर: रुद्रपुर क्षेत्र के सभी अभिभावकों द्वारा आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। धरनें पर बैठे अभिभावकों की चार प्रमुख मांगे है। पहली मांग कई वर्षों से रुद्रपुर शहर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी का तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर स्थानांतरण हो। दूसरी जिला अधिकारी महोदय […]

You May Like

advertisement