बड़े मंगलवार को पियाऊ लगाने से प्रसन्न होते हैं मारुति नंदन-पंडित सुशील पाठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास का बहुत महत्व है और उसमें भी खास है इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बड़े मंगलवार को पियाऊ लगाने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है, उन्होंने बताया कि इनदिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब रहता है जिससे गर्मी अपने चरम पर रहती है, उन्होंने बताया कि बड़े मंगलवार को शर्बत और शीतल जल का वितरण खास महत्व है, उन्होनेबताया हमारे शास्त्रों में भी नर सेवा को नारायण सेवा के रूप में देखा गया है, बड़े मंगल पर की जाने वाली इस पूजा से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और रोग-दोष से मुक्ति मिलती है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं। साथ ही दान पुण्य और भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में इस मौके पर खिचड़ी और शर्बत वितरण किया गया, सुबह सबसे पहले श्याम बाबा और साईं नाथ को भोग लगाने के उपरांत वितरण शुरू हो गया जो दोपहर 3बजे तक अनवरत चलता रहा, इस मौके पर सैकड़ो भक्तों और राहगीरों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पंडित सुशील पाठक, कैलाश जालान, विजय जायसवाल भगवान दास, मालीराम, विजय कुमार, अभिषेक शर्मा , राघव शर्मा, राजेश अग्रवाल, आदि मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़:टहलने गए युवक की पोखरी में डूबने से मौत,पुलिस ने शव को पंचनामें के बाद भेजा पोस्टमार्टम में,परिवार का रो रो कर बुरा हाल सांत्वना देने वालों की भीड़

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email जय शर्मा ब्यूरो चीफ सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के जामेतुल बनात नगर में स्थित पोखरे में डूबने से राजू प्रजापति नामक की मौत हो गई। डेढ़ घंटे की तलाश के बाद उसका शव पोखरे से निकला गया। पुलिस ने शव का […]

You May Like

Breaking News

advertisement