जालौन:गाजे बाजे के साथ निकली दैवीय प्रतिमाओं की सामूहिक बिसर्जन शोभा यात्रा

गाजे बाजे के साथ निकली दैवीय प्रतिमाओं की सामूहिक बिसर्जन शोभा यात्रा

जयकारों के बीच नम आंखों से मैया को दी बिदाई

कोंच(जालौन)कोबिड 19 के दौरान जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सनातनधर्मालम्बियों ने बिराजमान देवी प्रतिमाओं को बड़ी ही सादगी के साथ शोभायात्रा निकालते हुए बिसर्जन के लिए ले गए जिसमें भक्तों के साथ साथ प्रशासन ने भी शोभायात्रा क्रम को बनाये रखने के लिए चाक चौबंद व्यबस्था रखी और सामूहिक भीड़ को एकत्र नहीं होने दिया क्योंकि नगर में बीते दिनों से बिभिन्न इलाकों में कई नामों से बिराजी प्रतिमाओं का दिन रविवार को नगर के कई मुहल्लों से होतीं हुयीं यह सामूहिक बिसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी और नगर के दक्षिणी छोर पर धनुतालाब के जल में उनका बिसर्जन कर दिया गया शोभा यात्रा से पूर्व मैया की झांकियां अपने अपने इलाकों में घर घर पहुंचीं जहां उनकी आरती उतारी गयी और तिलक कर उनकी पूजा अर्चना की गयी दिन रविवार को मैया की प्रतिमाओं को ट्रैक्टरों पर मंच सजाकर उसमे सवार कर उनका पूजन अर्चन कर आरती उतारी गयी इसके बाद मुहल्लों में भ्रमण कराया गया जहां भक्तों ने अपने अपने दरबाजे पर उनकी आरती उतारी और तिलक किया गया इसके बाद सुबह करीब 9 बजे से सभी प्रतिमाओं ने सामूहिक शोभायात्रा के लिए जुटना शुरू कर दिया चन्दकुआँ पर बिराजी माँ सिंह बाहिनी नई बस्ती में माँ गायत्री सर्राफा बाजार तिलक नगर में बिराजी मां काली माँ सहित सभी प्रतिमाओं ने पुरानी स्टेट बैंक से अपना स्थान ग्रहण कर सामूहिक शोभायात्रा बैण्ड बाजों के साथ जय प्रकाश नगर भुजरया चौराहा नई बस्ती होकर शोभायात्रा राम गंज नगर पालिका सागर चौकी तिराहा होकर मैया की शोभायात्रा चन्दकुआँ पहुंची जहां से गांधी नगर नकटी माता मंदिर राम लला मंदिर होकर बिसर्जन स्थल धनुतालाब पहुंची जहां पूजा अर्चन कर आरती उतारी उसके बाद बिसर्जन शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा वहीं पालिका द्वारा साफ सफाई की अच्छी व्यबस्था की गयी इस दौरान शासन प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ने होकर अपनी ड्यूटी करते दिखे पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही सुरही चौकी प्रभारी मदन पाल संजीब कटियार सागर चौकी प्रभारी राज कुमार सिंहउप निरीक्षक जितेंद्र सिंह सर्वेश कुमार सचिन शुक्ला दीवान दिनेश कुमार पांडेय कांस्टेविल राजा भइया आशीष तिवारी बिकास कुमार नागेंद्र सिंह कमलेश कुमार आदि अलग अलग जगहों पर ट्रैफिक व्यबस्थित करने में जुटे रहे वहीं पालिका प्रशासन ने नगर में एवं बिसर्जन स्थल पर साफ सफाई की सुंदर व्यबस्था की बिसर्जन स्थल पर भी पुलिस व फायर सर्बिस के कर्मी मौजूद रहे।

दैवीय विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह हुए भंडारे

कोंच(जालौन)दैवीय विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान धर्मालम्वियों द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार यात्रा रूट पर भंडारा बितरण का आयोजन किया गया जिसमें कहीं पर नमकीन पैकेट बिस्कुट टॉफी सर्वत शुद्ध पेयजल और कई जगह पूड़ी सब्जी आदि का बितरण किया जिसे माँ के भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया गया वहीं रूट पर माँ के जयकारों के साथ साथ भक्तों द्वारा फलों का भी बितरण किया जा रहा था वहीं ग्राम पड़री में जय माँ काली समिति के श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम कन्या भोज कराते हुए उन्हें दक्षिणा भेंट की गई इसके उपरांत पूरे ग्राम वासियों डुग डुगी पिटवाकर भंडारे का आमंत्रण दिया गया जो देर रात तक चलता रहा इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजीब लोचन श्रीबास्तव संजीब श्रीबास्तव सौरभ सोनी पुष्पम पटेल राजेन्द्र लाखन सिंह दीपक चन्द्र पाठक ऋतुराज बिश्वराज महेंद्र परिहार कलू पटेल राम प्रकाश मास्टर और साकेत सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पूर्णिया के रामबाग अवस्थित ग्रीन हाउस में देश के चर्चित कथाकार दीर्घ नारायण की की कहानी 'मेरी भी सुनो डार्विन' का कथा पाठ का आयोजन

Mon Oct 18 , 2021
पूर्णिया के रामबाग अवस्थित ग्रीन हाउस में देश के चर्चित कथाकार दीर्घ नारायण की की कहानी ‘मेरी भी सुनो डार्विन’ का कथा पाठ का आयोजन पूर्णिया संवाददाता कथा गोष्ठी के आयोजन में लेखक की मौजूदगी में डॉ कमल किशोर चौधरी ने अपने मुखारविंद से कथा का पाठ किया। उपरांत उपस्थित […]

You May Like

advertisement