मण्डी पंजे की में चल रही शिव कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसमूह

मण्डी पंजे की में चल रही शिव कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसमूह

फिरोजपुर 17 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित मण्डी पंजे की में चल रही भगवान शिव कथा के द्वितीय दिवस की कथा में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री दिवेशा भारती जी ने अपने विचारों में कहा कि जब मां पार्वती जी के जीवन में उनके गुरु नारद जी का आगमन हुआ तब उन्हें नारद जी के द्वारा प्रेरणा मिली कि भगवान शंकर को प्राप्त करना ही जीवन का वास्तविक लक्ष्य है।भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए मां पार्वती को तप करने के लिए प्रेरणा दी।मां पार्वती जी का तप प्रारंभ हुआ और अनेक बाधाओं को पार करते हुए एवम् अपने गुरु नारद जी के वचनों को शिरोधार्य करते हुए भगवान शिव को प्राप्त किया।मां पार्वती का जीवन हमें यह संदेश देता है कि जीवन में एक पूर्ण गुरु का होना बहुत जरूरी है,पूर्ण गुरु की कृपा से ही मानव का उस परमात्मा से मिलन संभव हो सकता है।गुरु दो शब्दों के सुमेल से बना है गुरु+रू गु का अर्थ है अंधकार और रु का अर्थ है प्रकाश अर्थात जो हमारे आंतरिक जगत में अंधकार को खत्म कर प्रकाश को प्रकट कर दे ।वास्तव में उसे ही पूर्ण गुरु कहा जाता है अतः ऐसे पूर्ण गुरु की शरणागत हो परमात्मा की वास्तविक भगति को प्राप्त कर दें।साध्वी जी ने समाज में नारी की स्थिति को प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान समय में नारी को बहुत ही हेय दृष्टि से देखा जाता है।कुछ लोग नारी को पायदान, घर में सजाने वाली वस्तु इत्यादि नामों से संबोधन करते हैं।लेकिन हमारे सभी महापुरुषों की वाणी सदैव ही नारी की महिमा का गुणगान करती है।हमारे ऋषि मुनियों की वाणी में कहा गया है जिस घर में नारी की पूजा होती है नारी को सम्मान मिलता है वहां देवताओं का निवास होता है।इतिहास में मीराबाई,मुक्ताबाई,गार्गी इत्यादि ऐसे बहुत से नाम हैं जिन्होंने अध्यात्म के जगत में प्रसिद्धि हासिल की हैरानी लक्ष्मीबाई,जोधाबाई व कल्पना चावला आदि अनेक उदाहरण देकर साध्वी जी ने माताओं बहनों को अपने भीतर छुपी हुई वास्तविक शक्ति को पहचानने के लिए प्रेरित किया। कथा में साध्वी भावअर्चना भारती व साध्वी सन्दीप भारती ने भगवान शिव की स्तुति को प्रस्तुत कर सारी संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में डॉ श्याम सुंदर बंसल (बंसल हॉस्पिटल मंडी गुरूहरसहाय),डॉ सुमन बंसल,दर्शन लाल गुप्ता,पप्पू संधा, बलराम धवन (वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी मण्डी पंजेकी),राजकुमार मुटनेजा (प्रधान श्री हनुमान मंदिर)ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया ।कथा का समापन प्रभु की मंगल आरती से किया गया।आरती में आदर्श कुक्कड़,संदीप मुटनेजा, सरपंच हरिचंद,परमजीत विनायक,माता चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी के सदस्य एवं श्री हनुमान मंदिर मंडी पंजे की कमेटी के सदस्यों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। श्री हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से कथा व्यास एवं संत समाज का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेलमंत्री ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन का निरीक्षण किया तथा रेलवे पर स्‍वच्‍छता पखवाड़े के कार्यों की शुरूआत की

Sun Sep 18 , 2022
रेलमंत्री ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन का निरीक्षण किया तथा रेलवे पर स्‍वच्‍छता पखवाड़े के कार्यों की शुरूआत की उन्‍होंने फुट-ओवर-ब्रिज, स्‍टेशन क्षेत्र और स्‍टेशन पर प्रदान की गयीं अन्‍य सुविधाओं का निरीक्षण किया फिरोजपुर 17 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के दौरान स्टेशनों, पटरियों की सफाई, […]

You May Like

advertisement