मास्टर केहर सिंह कराटे अकैडमी के खिलाड़ियों ने 23वी पंजाब स्टेट वूशु चैंपियोशिप 2021 में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

मास्टर केहर सिंह कराटे अकैडमी के खिलाड़ियों ने 23वी पंजाब स्टेट वूशु चैंपियोशिप 2021 में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

मोगा11 मार्च (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) –

जैसे के आज के समय में लड़कियों को अपनी खुद की रक्षा। के लिए सेल्फ डिफेंस वूशु मार्शल आर्ट को सीखना जरूरी है। उसी के मद्देनजर वूशु एसोसिएशन ऑफ पंजाब ने लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी फगवाडा में बीते दिन तीन दिवसया 23वी पंजाब स्टेट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स की स्टेट चैंपियोशिप हुई। जिसमे मोगा ज़िले के 20 खिलाड़ियों ने भाग ने लिया।
चेयरमैन डॉ सीमांत गर्ग जी और वूशु एसोसिएशन ऑफ मोगा के प्रेसिडेंट मास्टर केहर सिंह जी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बताया कि मोगा जिले के 20 खिलाड़ियों ने वूशु चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिसमे खुशप्रीत कौर (-36kg गोलड मेडल), मंदीप कौर (-60 kg सिल्वर मेडल ), हरविंदर कौर (-48kg सिल्वर मेडल ), खुशप्रीत कौर (-32kg सिल्वर मेडल ), तरूणी (-36kg सिल्वर मेडल ), अनमोल सिंह ( सिल्वर मेडल ), हरप्रीत कौर (कांस्य पदक ), दीपिंदर सिंह (-32kg), अर्मानदीप सिंह (-48kg), अर्नदीप सिंह (-52kg), एकमप्रीत कौर (-28kg), गुरलाभ सिंह (-24kg), रछपाल कौर (-45kg), कोनिका (-45kg), मनप्रीत कौर (-45kg), अंकिता (-45kg), मुस्कान (-45kg), काजल (-42kg), समर (-45kg), ललित (-28kg) ने हिस्सा लेकर मास्टर केहर सिंह कराटे अकैडमी रेलवे रोड, मोगा का नाम रोशन किया।
चेयरमैन डॉ सीमांत गर्ग जी, एस
एफ सी इंसटीचुसन के डायरेक्टर अभिषेक जिंदल जी , वूशु एसोसिएशन ऑफ मोगा के प्रेसिडेंट मास्टर केहर सिंह, सेक्रेटरी मोहिंदर दास, सेक्रेटरी इंदरजीत सिंह, श्री मनजीत कौर, कोच हरप्रीत कौर, और मैनेजर मंदीप कौर जी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संकीर्तन करके जय भोले नाथ ग्रुप ने लगाया भंडारा

Thu Mar 11 , 2021
संकीर्तन करके जय भोले नाथ ग्रुप ने लगाया भंडारा-मोगा 11 मार्च (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) -शिवरात्रि पर्व के उप्लक्षय में जय भोलेनाथ ग्रुप द्वारा प्रताप रोड पर भगवान शिव का संकीर्तन करके भंडारा लगाया गया। भंडारे से पहले भगवान शिव के दरबार मे समाजसेवी संदीप गर्ग काका व अजय […]

You May Like

advertisement